- वायरल हुई वीडियो से सामने आयी सत्यता
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कैंट क्षेत्र स्वच्छता के मामले में दूसरे पायदान पर आया था। तब सभी एक-दूसरे की पीठ थपथपा रहे थे। तारीफ करनी भी चाहिए, मगर वर्तमान में ग्राउंड स्तर पर कैंट में सफाई का क्या हाल हैं? यह जानने की कोशिश की तो ऐसा सच सामने था, जिसे देखकर कैंट बोर्ड के अधिकारी भी हैरान रह जाएंगे। क्योंकि कैंट में डाकघर के समीप कैंट ने कूड़ा कलेक्शन करने का सेंटर बना रखा हैं।
यहां पर आसपास के लोगों द्वारा कूड़ा डालने के लिए सेंटर बनाया था, लेकिन वर्तमान में स्वच्छता अभियान का हाल यह है कि यहां पर कैंट की एक गाड़ी जो सफाई अभियान में जुटी हैं, वह अन्य क्षेत्रों का कूड़ा लेकर यहां पर उलट रही हैं। इसकी वीडियो वायरल हुई हैं, जिसमें कैंट बोर्ड का एक सफाई कर्मी सरकारी गाड़ी से अन्य स्थान से कूड़ा लाकर डाकघर के समीप कूडा उलट रहा हैं।
यह है स्वच्छता भारत अभियान का एक सच। कूड़ा यदि किसी मोहल्ले से ला रहे हैं तो उसे ऐसे स्थान पर डाला जाना चाहिए, जहां पर आबादी नहीं हो। जहां पर कैंट के सफाई कर्मी पहले से कूड़ा डालते आ रहे हैं, वहीं पर कूडा डाला जाना चाहिए। यहां तो सफाई कर्मियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।
आखिर इन पर कैंट बोर्ड के अधिकारी लगाम क्यों नहीं लगा पा रहे हैं। इसके लिए जवाबदेही किसकी हैं? यदि कूड़ा उठाने और डालने वाले प्राइवेट कंपनी के लोग है तो उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए कैंट बोर्ड सीईओ के हाथ क्यों कांप रहे हैं।
पहले ही प्राइवेट सफाई के ठेकेदार काफी चर्चित हो चुके हैं। सफाई के मामले में घोटाला भी सामने आ चुका हैं, जिसको लेकर पूर्व कैंट बोर्ड अध्यक्ष विपिन सौढ़ी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रखी हैं। इसकी सुनवाई जुलाई में हैं। इसमें भी कैंट बोर्ड के तत्कालीन सीईओ नवेन्द्रनाथ फस सकते हैं।
क्योंकि हाईकोर्ट ने उनसे ही जवाब मांगा हैं। इतना सब चल रहा हैं, लेकिन फिर भी कैंट के डाकघर के समीप अन्य क्षेत्र का कूडा लाकर डाल दिया जाता हैं, फिर यहां से कई-कई दिन बाद कूडा उठाया जा रहा हैं। आखिर इसमें कार्रवाई क्यों नहीं हो रही हैं। ऐसे कैंट स्वच्छता की श्रेणी में टॉप पर कैसे आ पाएंगा?
गोवंशों के लिए पॉलीथिन बड़ी जानलेवा
जहां पर कूड़ा डाला जा रहा हैं, वहां पर पॉलीथिन में व्यापक स्तर पर डाली जा रही हैं। गाय के पॉलीथिन खाने से स्वास्थ्य खराब हो रहा हैं। गाय का लीवर ठप हो रहा हैं। इसकी भी परवाह नहीं की जा रही हैं। तस्वीर में गाय पॉलीथिन खाते हुए की हैं, जो बेहद चौकाने वाली हैं।
गाय के लिए पॉलीथिन जानलेवा साबित हो रही हैं। इसको कैंट बोर्ड के अधिकारी आखिर अनदेखा क्यों कर रहे हैं? कम से कम पॉलीथिन और कूड़ा यहां से साफ कराये, तभी व्यवस्था में सुधार होगा। यह कूड़ा घर डाकघर पासपोर्ट आफिस के पास में स्थित हैं, जहां पर यह समस्या पैदा हुई हैं। इसको कैंट बोर्ड के अधिकारी अनदेखा कर रहे हैं।