नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में छह साल का लीप आ चुका है। तुलसी ने शांति निकेतन यानी अपने विरानी परिवार को छोड़ दिया था, और इसके पीछे मिहिर से मिले धोखे का कारण था। अब, एक बड़ी वजह के चलते तुलसी विरानी परिवार में वापसी कर रही है। क्या इस वापसी के बाद मिहिर और तुलसी के रिश्ते में एक नई शुरुआत होगी?
तुलसी की वापसी की वजह बना परिवार
सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में एक नया ट्विस्ट आ रहा है। तुलसी ने नोयना और मिहिर के कारण शांति निकेतन यानी अपना घर छोड़ दिया था, लेकिन अब वह वापस लौटने वाली हैं। इसके पीछे की वजह उसका परिवार है। यदि वह घर नहीं लौटती, तो उसका परिवार सड़क पर आ सकता है। अपने बच्चों और शांति निकेतन की भलाई के लिए, तुलसी मिहिर से मिले धोखे को नजरअंदाज करते हुए, घर वापस लौट रही है।
क्यों तुलसी ने पहले छोड़ा था अपना घर?
तुलसी का दिल तब टूट गया जब उसे पता चला कि उसके पति मिहिर और नोयना के बीच नजदीकियां बढ़ रही थीं। इसके बाद तुलसी को ये भी पता चला कि मिहिर ने नोयना से शादी का वादा किया था। इस धोखे से तंग आकर तुलसी ने न केवल अपना घर, बल्कि अपना शहर भी छोड़ दिया। इसके बाद सीरियल में छह साल का लीप आया।
अब शांति निकेतन में काफी कुछ बदल चुका है, और नोयना ने घर में अपनी अलग जगह बना ली है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या तुलसी शांति निकेतन में अपनी खोई हुई जगह फिर से पा सकेगी? यह रहस्य आने वाले एपिसोड्स में खुलने वाला है।
52वें हफ्ते की टीआरपी में इस सीरियल की टॉप पोजीशन
52वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने टॉप स्थान हासिल किया है, जिसकी टीआरपी 2.2 रही। इस सीरियल ने ‘नागिन 7’ और ‘अनुपमा’ जैसे हिट शोज को भी टीआरपी की दौड़ में पीछे छोड़ दिया।

