जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज बुधवार को ट्विटर की ओर से एक सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि, मिक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपने नए मालिक और सीईओ एलन मस्क के तहत पहली डील हासिल कर ली है। जानकारी के अनुसार ट्विटर ने एक नए टेक स्टार्टअप लास्की को खरीद लिया है। दरअसल, लास्की एक जॉब मैचिंग प्लेटफॉर्म है। लेकिन अभी तक ट्विटर की ओर से इस डील को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
लास्की एक जॉब सर्च का प्लेटफॉर्म है। यह 2021 में शुरू किया था। फिलहाल लास्की की वेबसाइट अभी इस्तेमाल के लायक नहीं है लेकिन इसके लिंक्डइन पेज पर इसके बारे में कुछ जानकारी दी गई है जिसके मुताबिक यह एक जॉब सर्च के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है।
बता दें कि, ट्विटर ने हाल ही में लिंडा याकरिनो को अपना सीईओ बनाया है। एलन मस्क ने खुद इसका एलान किया। लिंडा वर्तमान में एनबीसी यूनिवर्सल में विज्ञापन विभाग की प्रमुख हैं। वह छह हफ्ते में कंपनी ट्विटर जॉइन कर लेंगी।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1