जनवाणी संवाददाता |
कांधला: किसान की ट्यूबवैल से स्टार्टर व केबिल चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को सामान सहित गिरफ्तार कर लिया है। जबकि आरोपियों के तीन साथी फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी की तालाश कर रही है।
क्षेत्र के गांव गंगेरू निवासी किसान कुलदीप पुत्र रमेश चन्द ने गत मंगलवार को थाने में तहरीर देते हुए अभियोग पंजीकृत कराया था।
रिपोर्ट में बताया था कि सोमवार की रात्रि चोरों के द्वारा उसके खेतों से स्टार्टर व केबिल चोरी कर लिए है। पुलिस अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की तालाश कर रही थी। शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर ने सूचना दी कि गंगेरू रोड पर कुछ संदिग्ध लोग किसी घटना को फिराक देने की योजना बना रहे है। जिस पर पुलिस ने मौके की घेराबंदी करते हुए आरिफ पुत्र महमूद उर्फ मूदा तथा शाहीन पुत्र जाहिद निवासी गढीदौलत को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पकडे गए दोनों चोरों के पास से 12 किलो केबिल तार ऐल्मुलियम व तांबा तथा एक स्टार्टर सेट ऊषा कम्पनी का बरामद किया है। इस दौरान मौके से तीन चोर भागने में सफल हो गए। पकड़े गए बदमाशों ने अपने फरार साथियों प्रवेज पुत्र यासीन, पप्पू पुत्र अख्तर निवासी गढीदौलत तथा शाहरूख पुत्र सादी निवासी मौहल्ला गुजरान थाना देवबंद जनपद सहारनपुर जो वर्तमान में गढीदौलत में ही किराये के मकान में रह रहा था के नाम बताए है। पुलिस फरार चोरों की तालाश में दबिश दे रही है।