Friday, June 27, 2025
- Advertisement -

करोड़ों की चरस के साथ दो आरोपी दबोचे

  • आरोपी नेपाल से बस से चरस लेकर आ रहे थे

जनवाणी संवाददाता |

कंकरखेड़ा: हाइवे पर मंगलवार देर शाम थाना पुलिस व एसटीएफ की टीम ने मिलकर एक बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने नेपाल से चरस लेकर आ रहे दो आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़कर थाने ले आई। पकड़ी गई चरस की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। आरोपियों के अनुसार मेरठ व आसपास के जिलों में चरस सप्लाई होनी थी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी दौराला अभिषेक पटेल ने बताया कि मंगलवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि दो आरोपी नेपाल से दिल्ली होते हुए रोडवेज बस से कंकरखेड़ा में चरस की खेप की सप्लाई करने के लिए आ रहे हैं। थाना पुलिस व एसटीएफ ने सूचना मिलने के बाद हाइवे पर रोडवेज बस की घेराबंदी शुरू कर दी थी। पुलिस ने दिल्ली की तरफ से आ रही एक रोडवेज बस को हाथ देकर रुकवा लिया।

जिसके बाद पुलिस ने बस में सवार दोनों आरोपियों को धर दबोचा। वही दो कट्टो में भरी चरस भी बरामद कर ली। पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों की पहचान अमित पुत्र सुक्की व बृजेशराम पुत्र नगीनाराम ग्राम मंगलपुरा थाना सिकटा जनपद बैतिया बिहार के रूप में हुई। पुलिस को आरोपियों के पास से 12 किलो चरस बरामद हुई।

जिसकी बाजार में कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उनके ही गांव का रहने वाला संदीप एक सुनार की दुकान पर काम करता है। लगभग एक सप्ताह पहले दोनों युवक दुकान पर अंगूठी खरीदने के लिए गए थे। जहां पर उनकी मुलाकात संदीप से हुई थी।

संदीप ने दोनों युवकों को नेपाल से मेरठ चरस की सप्लाई करने पर पांच-पांच हजार रुपये देने की बात कही थी। पुलिस मेरठ में नशे का सौदा खरीदने वाले आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। आज दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में जेल भेजेगी।

25 लाख का सोना लेकर कारीगर फरार

मेरठ: कारीगरों के द्वारा सोना लेकर भागने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। कई मामलों में कारीगर दबाव में लौट कर आ जाते हैं तो कई मामलों में सोना लेकर भूमिगत हो जाते हैं। ताजा घटनाक्रम में टीपी नगर थानांतर्गत स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रहने वाले एक सराफ के यहां काम करने वाला कारीगर आधा किलो सोना जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख से अधिक बताई जा रही, उसे लेकर फरार हो गया।

सर्राफ ने मंगलवार की रात थाने में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर टीपी नगर संत शरण सिंह ने बताया कि नीरज वर्मा पुत्र सुरेश कुमार वर्मा निवासी विश्व एन्क्लेव निकट स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स ने तहरीर दी है कि वह सोने के आभूषण अपने घर पर ही कारीगरों द्वारा बनवाता हूं। दो माह पहले विवेक वर्मा पुत्र विजय कुमार वर्मा एवं कार्तिक वर्मा पुत्र विवेक वर्मा निवासी 26/121 टाल मंगलेश्वर अहीर पाड़ा, आगरा दोनों मेरे पास कारीगर के रूप में काम करने आये थे।

तहरीर में कहा गया कि विवेक वर्मा अभी एक हफ्ते पहले अपने पुत्र कार्तिक वर्मा के साथ लगभग 500 ग्राम स्वर्ण आभूषण लेकर फरार हो गया। दो दिन तक तो वह वापिस आने की बात कहता रहा उसके बाद उसने फोन उठाने बंद कर दिए और आगरा में ही सर्राफ व्यापारी कमल वर्मा के निवास माधव कुंज प्रताप नगर, जयपुर हाउस, आगरा में कारीगरी का कार्य कर रहा है। नीरज ने बताया कि कारीगर के पास 25 लाख से अधिक की कीमत का सोना है। इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

विजिलेंस ने आबकारी इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते पकड़ा

मेरठ: सरकारी बीयर की दुकान के संचालक से 65 हजार की रिश्वत लेने वाले आबकारी इंस्पेक्टर को विजिलेंस टीम ने पकड़ लिया। विजिलेंस की टीम ने पकड़कर थाने को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि गढ़ के गांव सादुल्लापुर निवासी सतेंद्र सिंह ने बताया कि उसकी गढ़ में स्याना रोड पर इंद्रा नगर में सरकारी बीयर की दुकान है।

एक महीने से आबकारी टीम के कुछ कर्मचारी उसको रिश्वत मांग रहे थे। जब अधिक दबाव डालने लगे तो सतेन्द्र सिंह ने विजिलेंस टीम को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की। मंगलवार की दोपहर सूचना मिलने पर विजिलेंस की इंस्पेक्टर नीलम के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम दुकान के बाहर पहुंची और आबकारी इंस्पेक्टर का इंतजार करने लगी।  करीब तीन बजे आबकारी इंस्पेक्टर आशुतोष दुबे अपने निजी वाहन से चालक के साथ स्याना रोड स्थित बीयर की दुकान के बाहर पहुंचे।

इंस्पेक्टर ने इशारा करके उसे कार के पास बुला लिया। जहां उसने निरीक्षक को 65 हजार रुपये दे दिए, इतने में ही आसपास घूम रही विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों आरोपी को दबोच लिया। वहीं आरोपी की कार से एक लाख रुपये की नकदी अलग से बरामद हुई है। जिसके बाद पुलिस आरोपी आबकारी इंस्पेक्टर को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंच गई। इस कार्रवाई से आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

संतुलित खानपान से बढ़ता है सौंदर्य

कृत्रिम एवं बनावटी सौंदर्य प्रसाधन क्रीम पाउडर आदि से...

दांतों से सेहत का है गहरा नाता

दांत, मसूड़े एवं मुंह की भीतरी बीमारी का दिल...

प्रकृति की भाषा

एक दिन महात्मा बुद्ध एक वृक्ष को नमन कर...

ट्रंप के लंच में नमक

क्या सखी सुबह से ही पूंछ फटकार दरवाजे पर...

सामाजिक राजनीति का मील का पत्थर

सामाजिक न्याय आंदोलन के महानायक पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय विश्वनाथ...
spot_imgspot_img