जनवाणी संवाददाता |
बागपत: दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर कलक्ट्रेट के पास तेज गति से आ रहे बाइक सवारों ने सड़क के किनारे खड़ी एक बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवारों समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एक बाइक सवार की हालत गंभीर बताई गई है।
नगर निवासी अलताफ फैलेक्सी लगाने का कार्य करता है। बताया गया है कि सोमवार को वह कलक्ट्रेट के सामने हाईवे पर खड़ा हुआ था और निकट ही एक बाइक खड़ी थी। इसी बीच बड़ौत की तरफ से तेज गति से आ रही बाइक ने सड़क पर खड़ी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे बाइक सवार व अलताफ घायल हो गए। इसी दौरान पीछे आ रही पुलिस गाड़ी ने घायलों को उठाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बाइक सवार युवकों के नाम अहैड़ा निवासी प्रदीप कुमार व मुबारकपुर निवासी महावीर बताये गए हैं। महावीर व प्रदीप आपस में रिश्तेदार बताये गए हैं और वह रठौड़ा से वापस लौट रहें थे। बाइक प्रदीप चला रहा था।