Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarपुलिस मुठभेड़ में दो पशु चोरों को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में दो पशु चोरों को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

- Advertisement -
  • पुलिस ने पशु चोरी की तीन घटनाओं का किया खुलासा

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर : पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों  को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीन पशु चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए बदमाषों के कब्जे से एक भैंस, एक कटिया, घटना में प्रयुक्त गाड़ी व 33 हजार की नकदी बरामद की है।

थाना चरथावल पुलिस को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि चोरी के मुकदमे से सम्बन्धित चोरी की गई भैस को चोर आज बेचने के लिए पिकअप गाडी से जाने वाले है, जो मुजफ्फरनगर की तरफ से या रोहाना की तरफ से पिन्ना वाईपास होते हुये आने वाले है। इस सूचना पर थाना चरथावल पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए सघनता से चेकिंग की जाने लगी। कुछ समय पश्चात मुजफ्फरनगर की तरफ से 01 पिकअप गाडी आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम द्वारा रूकने का ईशारा किया गया परन्तु वह नही रूकी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त गाडी का पीछा करते हुए घेरबन्दी की गई। बदमाशों ने खुद को पुलिस टीम द्वारा घिरता देखकर गाडी को सडक किनारे खडा करके पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया |

जिससे पुलिस टीम बाल बाल बची। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी, जिसमें 02 बदमाश घायल हो गये तथा 01 बदमाश को पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया तथा 02 बदमाश रात्रि के अन्धेरा व घने जंगल का लाभ उठाकर भाग गये, जिनकी गिरफ्तारी के लिए काम्बिंग की गयी। घायल बदमाशों को उपचार के लिए सीएचसी चरथावल भेजा गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 01 भैंस व 01 बच्चा (कटिया), घटना में प्रयुक्त महिन्द्र पिकअप, अवैध शस्त्र व 33 हजार रुपये बरामद किये गये। पुलिस ने बदमाशों से पूछताछ के बाद तीन पशु चोर की घटनाओं का खुलासा किया है।

ये बदमाष हुए घायल व गिरफ्तार

1. जीशान पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम खामपुर थाना छपार, मुजफ्फरनगर।(घायल)
2. आस मौहम्मद उर्फ आंशु पुत्र खैराती निवासी ग्राम खामपुर थाना छपार, मुजफ्फरनगर।(घायल)
3. रिहान पुत्र खुर्शीद निवासी मो0 मदनी नगरपटरी कस्बा व थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।

इन घटनाओं का हुआ खुलासा

पुलिस के अनुसार बदमाषों द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान बताया गया कि हम तीनों द्वारा अन्य साथीयों भूरा पुत्र यासीन निवासी मौ0 इन्द्रपुरी कस्बा व थाना निवाडी गाजियाबाद व मुकम्मिल पुत्र शमशाद निवासी ग्राम लुहारीखुर्द थाना चरथावल मुजफ्फरनगर के साथ मिलकर करीब एक सप्ताह पहले ग्राम लुहारीखुर्द में 01 घेर के लोहे के फाटक को खोलकर दो भैंस चोरी की थी, जिनमें से एक भैस बयानहार ( बयाने वाली ) थी जिसे हम लोगो ने पास के जंगल में छिपा रखा था, जिसको हम आज बेचने जा रहे थे। इससे पहले दिनांक 22 व 23 जून की रात्रि को ग्राम लुहारी थाना चरथावल व 25 व 26 की रात्रि को ग्राम खामपुर थाना छपार से व 26 मार्च की रात्रि को ग्राम सैदरपुरा खुर्द थाना तितावी से चोरी की गई भैंसो को बेच दिया था, आज जो हमसे पैसे मिले है उन्ही भैसो के बिक्री के है तथा कुछ पेसे हम लोगों ने खर्च कर दिये।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments