Home Uttar Pradesh News दो दिवसीय महिला शिक्षण प्रशिक्षण शिविर एवं महिला सशक्तिकरण कार्यशाला संपन्न

दो दिवसीय महिला शिक्षण प्रशिक्षण शिविर एवं महिला सशक्तिकरण कार्यशाला संपन्न

0

जनवाणी ब्यूरो |

गोरखपुर: कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद के नेतृत्व में गोरखपुर के एनेक्सी भवन सभागार में दो दिवसीय महिला शिक्षण प्रशिक्षण शिविर एवं महिला सशक्तिकरण को लेकर बुलाई गई कार्यशाला संपन्न हुई निषाद ने महिला मोर्चा कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में निषाद पार्टी महिलाओं की भूमिका सुनिश्चित करने के लिए यह कार्यशाला आज गोरखपुर के एनेक्सी भवन में बुलाई गई थी, माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण को लेकर प्रतिबद्ध है और लगातार महिलाओं के हित में नित नए कार्य कर रहे है, उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव में महिलाओं की भूमिका अहम होगी।

21 17

निषाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मत्स्य विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान किया जा रहे हैं जैसे प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में सभी जाति सभी धर्म की महिलाओं को लाभ पाने हेतु आवेदन और चयनित होने के बाद 60% की सब्सिडी प्रदान की जा रही है निषाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मछुआ कल्याण कोष की स्थापना भी की जा चुकी है उसके अंतर्गत महाराजा गुह्यराज निषाद की माता सुकेता के नाम पर महिला सशक्तिकरण को लेकर योजनाएं आवंटित की जा रही हैं।

निषाद ने बताया कि निषाद पार्टी शुरू से ही महिला सशक्तिकरण के पक्ष में रही है विधानसभा चुनाव 2022 में निषाद पार्टी के खाते में 15 सीटे मिली थी और उसमें निषाद पार्टी ने बांसडीह विधानसभा से एक महिला प्रत्याशी को उतारा और जितवाने का काम भी किया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Exit mobile version