- सोमवार को पूरे शहर में रहा भीषण जाम, सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिये शासन ने शनिवार और रविवार को संर्पूण लॉकडाउन का ऐलान इसलिये किया था ताकि संक्रमण को बढ़ने से रोका जाए।
हकीकत यह है कि दो दिन का लॉकडाउन आम जनजीवन पर भारी पड़ रहा है। सोमवार को पूरे शहर में भीषण जाम लगा रहा। सोमवार को जब शहर के बाजार और आफिस खुले तो सड़कों पर वाहनों का काफिला निकल आया।
इस कारण रेलवे रोड चौराहा, बेगमपुल, हापुड़ रोड, तेजगढ़ी चौराहा और कंकरखेड़ा के अलावा मेट्रो प्लाजा पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने भी हाथ खड़े कर दिये।
चौराहों पर वाहनों का इस कदर जमावड़ा रहा कि जाम खुलने में कई बार तो काफी समय लगा। हालात यह थे कि दोपहिया वाहनों के कारण शहर के अंदरुनी इलाकों में जाम की स्थिति देर शाम तक बनी रही।
कोटला बाजार और सदर बाजार में इस कदर भीड़ थी कि तेज धूप के कारण लोगों को परेशानी हुई। पूरे दिन बाजारों में बिना मास्क लगाए काफी लोग देखे गए। सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती रही।