जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: ककरौली थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया हैं। हादसा उस समय हुआ जब मोरना की ओर से आ रही एक अनियंत्रित बस पिकअप (छोटा हाथी) से टकरा गई। पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल को जिला अस्पताल भेजा गया। बस चालक गाडी छोडकर मौके से फरार हो गया।
ककरौली थाना क्षेत्र के जानसठ मोरना रोड दौलतपुर तिराहा के पास एक अनियंत्रित बस विपरीत दिशा से आ रही पिकअप से टकरा गई। जानकारी के अनुसार खतौली में देर रात जागरण में हिस्सा लेकर कुछ लोग पिकअप गाड़ी में सवार होकर लौट रहे थे। रविवार सुबह नौ बजे के करीब जब पिकअप दौलतपुर तिराहा के समीप पहुंची तो मोरना की ओर से आ रही अनियंत्रित बस ने उसमें टक्कर मार दी।
बस की टक्कर लगने से पिकअप में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार पिकअप गाड़ी चालक 30 वर्षीय कृष्ण पुत्र मांगेराम निवासी चोरावाला की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि शुभम निवासी चोरावाला और लक्ष्मी चंद निवासी भेडाहेडी गंभीर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल भेजा गया। जिला अस्परताल में उपचार के दौरान शुभम ने भी दम तोड दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1