Friday, September 6, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutदो माह की गर्भवती को पीट-पीटकर मार डाला

दो माह की गर्भवती को पीट-पीटकर मार डाला

- Advertisement -
  • मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया परेशान करने का आरोप

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लिसाड़ीगेट थाना के समरगार्डन में दो माह की गर्भवती को ससुरालियों ने पीट-पीटकर मार डाला। हत्या की वारदात से इलाके में हड़कंप मचा है। हत्या की वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने शौहर को हिरासत में ले लिया है। दिल्ली के अलीबाग निवासी यासीन की दो बेटियों सायरा व आसिया का निकाह करीब आठ साल पहले समर गार्डन निवासी जाहिद के बेटों क्रमश फिरोज व रहीसुद्दीन से हुआ था। सायरा दो माह की गर्भवती थी और उसके तीन बेटियां भी हैं।

लोगों ने बताया कि सायरा को उसकी सास पसंद नहीं करती थी। चार दिन पहले सास ससुराल के अन्य लोग सायरा के मकान पर आए। उसके साथ मारपीट की। मृतका की बहन आसिया का आरोप है कि तीन दिन पहले सभी ने मिलकर सायरा को बुरी तरह पीटा। इससे उसको गर्भपात हो गया। गर्भपात के बाद भी उसको अस्पताल लेकर नहीं गए। वह घर में ही तड़पती रही। शनिवार को भी उसको बुरी तरह जिससे उसकी मौत हो गयी। जिस वक्त मारपीट की गयी सायरा का शौहर काम पर गया हुआ था। शाम पांच बजे आसिया ने सायरा की मौत की खबर अपने यासीन को दी तो वह दिल्ली से मेरठ पहुंचे। उन्हें पहुंचते-पहुंचते रात के 9 बजे गए।

वो सायरा को उठाकर पास के प्राइवेट अस्पताल में भागे जहां डाक्टरों से उसको मृत घोषित कर दिया। सायरा की हत्या के लिए उसके पिता यासीन ने हत्या का आरोप पति, सास, ननदोई, ननद व देवर पर लगाया है। हालांकि अभी तहरीर नहीं दी है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पति फिरोज को हिरासत में ले लिया है। इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट जितेन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा जाएगा। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार भी मौके पर पहुंचे।

सोफीपुर में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मोदीपुरम: सोफीपुर में शुक्रवार देर रात महिला पूजा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे थाना सरधना के बदरुदीननगर निवासी भाई प्रमोद व अन्य परिजनों ने दहेज की मांग को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। भाई प्रमोद ने बताया कि बहन पूजा की सोफीपुर निवासी रवि से 2014 में शादी की थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज कम देने का उसे ताना मारते थे। रवि सब्जी का व्यापार करता है। बताया कि आए दिन ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट करते। शुक्रवार देर रात उन्हें फोन से सूचना मिली कि पूजा की मौत हो गई है। जानकारी मिलने पर वह सोफीपुर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।

मायके पक्ष के लोगों ने जहरीला पदार्थ देकर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार को प्रमोद ने ससुराल पक्ष के लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी। पोस्टमार्टम से शव आने के बाद सोफीपुर में ही महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया। देर शाम तक दोनों पक्षों में समझौते को लेकर वार्ता चल रही थी। पल्लवपुरम थाना प्रभारी मुन्नेश सिंह ने बताया कि मामला आत्महत्या का है। महिला मानसिक रूप से परेशान रही होगी। हत्या का आरोप गलत है। पुलिस ने तहरीर ले ली है और जांच करने में जुट गई है।

रिश्ता जुड़ने से पहले ही टूटा, थाने में हंगामा

कंकरखेड़ा: रिंग सेरेमनी के बाद युवक-युवती में बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ तो एक-दूसरे की कमियां भी गिनानी शुरू कर दी। विभिन्न कारणों के बाद शादी के सात फेरों से पहले ही रिश्ता टूट गया। युवती पक्ष रिंग सेरेमनी में 10 लाख रुपये खर्च करने की बात कहने लगा। शनिवार को कंकरखेड़ा थाने में दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हुई। जिससे हंगामा हो गया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पांच लाख रुपये लेने के बाद लड़की पक्ष ने समझौता किया। कंकरखेड़ा निवासी युवक की शादी गाजियाबाद निवासी युवती से तय हुई थी।

युवक प्रोपर्टी डीलर का काम करता है। दोनों के परिजनों की ओर से रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम कुछ दिन पहले ही किया गया था। युवक-युवती के बीच बातों का सिलसिला शुरू हो गया। उसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे की कमियां निकलाने लगे। दोनों के परिजन एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे। जिसके बाद युवक पक्ष ने शादी करने से इंकार करते हुए रिश्ता तोड़ने की बात कही। लड़की पक्ष ने भी रिंग सेरेमनी में खर्च हुए दस लाख रुपये देने के बाद ही रिश्ता टूटने को कहा।

शनिवार को दोनों पक्ष थाने पहुंचे। जहां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के बाद झगड़े तक की नौबत आ गई। हंगामा होने पर इंस्पेक्टर क्राइम राजेश कुमार ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया। लड़की पक्ष दस लाख रुपये लेने की बात पर अड़ गया। कुछ लोगों के समझाने पर पांच लाख रुपये में बात बनी। थाने में ही लड़के पक्ष ने पांच लाख लाकर सभी के सामने गिने और लड़की पक्ष को देकर लिखित में समझौता हुआ। इंस्पेक्टर क्राइम राजेश कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों ने आपस में ही समझौता किया है, पुलिस को कोई मतलब नहीं है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments