Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsलखनऊ / आस-पासलखनऊ हादसा: कालिंदी पार्क में बन रही मल्टी लेवल जमीन की दीवार...

लखनऊ हादसा: कालिंदी पार्क में बन रही मल्टी लेवल जमीन की दीवार गिरी, हादसें में दो लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: बीते रात यानि गुरूवार को यूपी की राजधानी में बड़ा हा​दसा हो गया है। बताया जा रहा है कि, करीब 11:30 के आसपास पीजीआई के सेक्टर 12 में कालिंदी पार्क के बन रही मल्टी लेवल पार्किंग में जमीन धंस गई। जिससे आसपास बनीं हुईं पांच झोपड़ियां तहस नहस हो गईं। इस मलबे में ​12 लोग दब गए हैं।

वहीं, हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने रेस्कयू आपरेशन चलाया और सभी लोगों को मलबे से निकाल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जिसमें प्रतापगढ़ निवासी मुकादम (35) व बेटी आयशा (दो माह) शामिल हैं।

https://x.com/ANINewsUP/status/1707509020100321618?s=20

एडीसीपी सैयद अली अब्बास का कहना

एडीसीपी सैयद अली अब्बास का कहना हैं रात 11:30 बजे सूचना मिली कि यहां बन रही मल्टी लेवल पार्किंग में जमीन धंस गई है। परिणामस्वरूप, कुछ अस्थायी झोपड़ियां ढह गईं… कुछ लोग घायल हो गए हैं। सात लोगों को बचा लिया गया है और उनका प्राथमिक इलाज चल रहा है। एसडीआरएफ टीम द्वारा बचाव अभियान अभी भी जारी है। जो लोग दबे हुए हैं उन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

बेसमेंट की खोदाई की इस कारण पहुंचा नुकसान पहुंचा

बता दें कि, जहां घटना हुई है वहां के लोगों ने बताया कि, निर्माणाधीन अपार्टमेंट में बृहस्पतिवार दोपहर जेसीबी से बेसमेंट की खोदाई की गई थी। इसके चलते इमारत को नुकसान पहुंचा और देर रात उसका कुछ हिस्सा भरभरा कर ढह गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments