- आदर्श मंडी थाना पुलिस ने दो शाति चोरों को गिरफ्तार किया
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: शामली शहर के नाला पटरी मुंडेट रोड निवासी प्रवीण पत्नी सुनील कुमार के मकान छह जून को चोरी की घटना हुई थी। यहां से चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर घर से सोने-चांदी के जेवर, नगदी, चेक बुक, पैन कार्ड आदि सामान चोरी किया था। वहीं 30 जून को अमित कुमार पुत्र जबर सिंह निवासी गांव भनेडाजट बाबरी के मकान में भी सोने-चांदी के जेवर, घडी, मोबाइल चोरी हुआ था।
पांच जुलाई को विपिन कुमार पुत्र कृष्णपाल निवासी देवयोग एनक्लेव शामली के घर से चांदी की पायल, पर्स, आधार कार्ड आदि सामान चोरी किया गया था। दो मामलों में आदर्श मंडी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। छह/सात जुलाई की रात में आदर्श मंडी थाना पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया जिन्होंने पूछताछ में उक्त चोरियों का खुलासा किया।
बदमाशों ने अपने नाम आशू पांचाल पुत्र राजेंद्र पांचाल निवासी गांव सिक्का शामली हाल निवासी शक्ति गार्डन दिल्ली और विपिन पुत्र राजेन्द्र पांचाल निवासी ग्राम सिक्का बताए हैं। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर सोने-चांदी के जेवरात, घडी व अन्य सामान बरामद किया है।