जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: हरिद्वार रोड पर सुबह टहलने गई मंडावली थाना क्षेत्र के सफियाबाद की दो महिलाओं को मीरमपुर बेगा के सामने एक कार ने टक्कर मार दी। इसमें दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद कार भी पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंडावली थाना सफियाबाद निवासी दो महिलाएं सुनीता और पार्वती सुबह साढ़े पांच बजे सुबह सड़क पर टहलने गई थी। हरिद्वार रोड पर देहरादून से पिथौरागढ़ जा रहे एक कार ने मीरमपुर बेगा के सामने ने टक्कर मार दी।इसमें दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।
पूरी खबर के लिए दैनिक जनवाणी पढ़ें