जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: टीपी नगर थाना क्षेत्र में लूट व चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। लुटेरे एक के बाद एक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं। पीड़िता का आरोप है कि मलियाना चौकी पर मोबाइल लूट की तहरीर दी तो पुलिस ने मोबाइल गुम होने की तहरीर देने को कहा।
किशनपुरा निवासी सोनम देवी पुत्री कृष्ण पाल सिंह ने टीपी नगर थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि मंगलवार शाम वह किशनपुरा अपने घर जा रही थी। तभी फोन की घंटी बजी बात करने को युवती ने जेब से फोन निकाला और बात करने लगी। इस दौरान पीछे से आये बाइक सवार दो युवकों ने हाथ से मोबाइल छीन लिया।
युवती ने शोर मचाया लेकिन लुटेरे घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये। जिसके बाद पीड़िता ने घर पहुंच कर मोबाइल लूट की बात परिजनों को बताई। परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बाइक सवार लुटेरों की जानकारी जुटाई लेकिन लुटेरों का कुछ सुराग नहीं लगा। जिसके बाद पीड़िता ने परिजनों के साथ मलियाना चौकी पर पहुंच कर मोबाइल लूट की तहरीर दी।
टीपी नगर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपी लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।