Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutट्रेनों की स्पीड बढ़ाने को लगेंगे अल्ट्रा विजिबिलिटी सिग्नल

ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने को लगेंगे अल्ट्रा विजिबिलिटी सिग्नल

- Advertisement -
  • शीघ्र शुरू होगा न्यू गाजियाबाद टपरी ट्रैक पर सिग्नल सिस्टम अपग्रेड करने का कार्य

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: न्यू गाजियाबाद टपरी सहारनपुर रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए अल्ट्रा विजिबिलिटी सिग्नल लगाए जाएंगे। शीघ्र यह कार्य शुरू किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जहां एक्सप्रेस वे, हाईवे का देशभर में जाल बिछाकर लोगों की यात्रा के समय कम करने जोर दिया जा रहा है। वहीं, हाई स्पीड ट्रेनें और ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए रेलवे का बजट भी बढ़ाया जा रहा है। दिल्ली डिवीजन के न्यू गाजियाबाद टपरी रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने की योजना पर कार्य चल रहा है।

इस ट्रैक पर वर्तमान में ट्रेनों की स्पीड अधिकतम 110 किलोमीटर प्रति घंटे की है, जिसे बढ़ाकर 130 किलोमीटर प्रति घंटे किया जाएगा। इसके लिए उक्त ट्रैक के तमाम स्पीलरों को बदल दिया गया। 52 किलोग्राम की गेज वाली पुरानी रेलवे लाइन को हटाकर उसके स्थान पर 60 किलोग्राम गेज वाली हाईस्पीड रेलवे लाइन बिछा दी गई। उक्त नई रेलवे लाइन की अत्याधुनिक रेलवे ट्रैक ग्राइंडिंग मशीन से ग्राइंडिंग करके उसमें आए छोटे मोटे गड्ढों को दूर कर सरपट कर दिया गया। ताकि ट्रेन को उक्त ट्रैक पर दौड़ने में कोई बाधा उत्पन्न न हो सके। यह कार्य गत माह पूरा कर दिया गया। अब रेलवे ट्रैक तो पूरी तरह तैयार हो चुका है।

रेलवे के ट्रैक का कार्य कराने वाले इंजीनियर ने रेलवे ट्रैक के तैयार होने की सूचना रेलवे के दिल्ली मुख्यालय को भेज दी है। उक्त ट्रैक पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए इसके सिस्टम को अपग्रेड किया जाना है। अभी दो किलोमीटर दूर से सिग्नल नजर आते हैं, इनके स्थान पर अल्ट्रा विजिबिलिटी सिग्नल लगाए जाएंगे। इन सिग्नल को करीब तीन किलोमीटर दूर से देखा जा सकेगा। न्यू गाजियाबाद टपरी ट्रैक पर रोजाना 60 एक्सप्रेस, मेल और पैसेंजर ट्रेनें दौड़ती हैं, इन ट्रेनों में एक लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं। ट्रेनों की स्पीड बढ़ने से इन यात्रियों के समय की बचत होगी, वहीं ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने रेलवे की आय में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

आज से छह दिन रद्द रहेगी राज्यरानी एक्सप्रेस

मेरठ: लखनऊ में बाइपास रेलवे लाइन का कार्य किए जाने के चलते नौ से 14 जून तक मेरठ से लखनऊ के बीच संचालित की जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस को नौ से 14 जून तक के लिए रद्द कर दिया गया है। इस ट्रेन से सफर करने के लिए पूर्व में टिकट का रिजर्वेशन कराने वाले सैकड़ों यात्रियों ने रिजर्वेशन कैंसिल करा दिया। अब उक्त यात्री नौचंदी एक्सप्रेस या हापुड़ व गाजियाबाद से दूसरी ट्रेनों के पकड़ेंगे। रेलवे द्वारा लखनऊ में रेलवे लाइन के बाइपास लाइन का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते तीन ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में रद्द किया गया है। मेरठ के सिटी स्टेशन से लखनऊ के बीच संचालित की जाने वाली अप की 22453 और डाउन की 22454 को नौ जून से लेकर 14 जून तक रद्द किया गया है। सैकड़ों यात्रियों ने पूर्व में इस ट्रेन से सफर करने के लिए टिकट का रिजर्वेशन कराया था। यह खबर पता लगने पर सैकड़ों यात्रियों ने रिर्वेशन टिकट कैंसिल कराए। रिजर्वेशन कैंसिल कराने वाले यात्रियों को रिजर्वेशन काउंटर पर भीड़ रही।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments