जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर : भोपा पुल के पास एक व्यक्ति का लावारिस शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया, परन्तु उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह लोगों ने भोपा पुल के पास एक व्यक्ति का शव पड़े देखा, तो इसकी सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की आयु लगभग 55 साल थी और उसके मुंह व चेहरे पर खून के निशान थे। मृतक ने लाइनिंग की शर्ट पहनी हुई थी। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, जिसके चलते आसपास के काफी लोग एकत्रित हो गये, परन्तु शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मृतक की मृत्यु के कारणों का पता चल सके।