Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने वर्चुअल बैठक में कोविड-19 के बारे में रिपोर्ट ली

जनवाणी ब्यूरो |

देहरादून: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, उत्तराखंड ने कोविड-19 के संक्रमण पर काफी हद तक कंट्रोल किया है, पर सर्दी बढ़ने और त्योहारी सीजन को देखते हुए कतई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग के साथ ही जागरूकता बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी हिस्सा लिया।

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा कोविड-19 को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में भाग लिया। इस दौरान सीएम ने केंद्रीय मंत्री को प्रदेश सरकार के कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि त्योहार के सीजन को देखते हुए राज्य सरकार कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान दे रही है। सीएम ने बताया कि प्रदेश में कोविड से बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में डेडीकेटेड अस्पताल हैं। इसके साथ ही अस्पताल में वेंटीलेटर, आइसीयू बेड और ऑक्सीजन सप्लाई भी उपलब्ध है। उत्तराखंड में सैंपल टेस्टिंग की 10 लैब कार्यरत हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के लगातार चालान भी काटे जा रहे हैं। इसके साथ ही, जिनका मास्क न पहनने पर चालान काटा जा रहा है, उन्हें मास्क भी उपलब्ध कराए जा रहे, जिससे लोग मास्क के प्रति जागरूक हो सकें। इस संबंध में जन जागरूकता के लिए भी कोशिशें की जा रही हैं। त्योहारी सीजन के चलते राज्य में काफी लोग दिल्ली और अन्य प्रदेशों से वापस आ रहे हैं।

इससे कोविड के संक्रमण का खतरा भी बढ़ने की संभावना है। लोग जागरूक हो सकें इसके लिए ग्राम स्तर तक कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और जागरूकता पर कार्य किया जा रहा है। सर्दी बढ़ने और त्योहारी सीजन के कारण कोविड-19 के संक्रमण के खतरे को देखते ही प्रदेश सरकार संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस अवसर पर सचिव अमित नेगी और डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय भी उपस्थित थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nia Sharma: निया ने थाईलैंड से आग वाला स्टंट करते हुए वीडियो किया शेयर, फैंस कर रहे तारीफ

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: सुंगरपुर बेहड़ा गांव में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

जनवाणी संवाददाता | नांगल सोती: बुधवार की रात नांगल थाना...

आलू का पिछेती झुलसा रोग

लेट ब्लाइट एक ऐसी बीमारी है जो आलू, टमाटर...
spot_imgspot_img