जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है। इस दौरान उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज एक विशेष दिन है, जब इंदौरवासी 11 लाख पौधे लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं।
आगे शाह ने कहा कि मोदी जी द्वारा शुरू किए गये #एक_पेड़_माँ_के_नाम अभियान के अंतर्गत मैं भी आज इंदौर (मध्य प्रदेश) के रेवती रेंज के BSF परिसर में पौधे लगाऊँगा।
https://x.com/AmitShah/status/1812352460260008087
पर्यावरण संरक्षण मोदी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में से एक रहा है और वृक्षारोपण को सरकार ने जन-जन की चेतना का विषय बनाया है। साथ ही, आज दोपहर में मध्य प्रदेश के सभी जिलों के 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस का शुभारम्भ भी करूँगा।