Home Bihar News Bihar News: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन छोड़ने की अफवाहों पर केंद्रीय मंत्री चिराग...

Bihar News: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन छोड़ने की अफवाहों पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दिया बयान, कहा-प्रधानमंत्री के साथ मेरे संबंधों से परेशान..

0

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: कईं दिनों से केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन छोड़ने की अफवाहे फैल रही थी। वहीं, आज बुधवार को इन अफवाहों के बीच चिराग पासवान ने बयान दिया है। इसके अलावा उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के सात रिश्ते पर भी प्रतिक्रिया दी है।

मुझे और मेरे प्रधानमंत्री को अलग नहीं कर सकता

दरअसल, बीते दिन यानि मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति जो मेरे प्रधानमंत्री के साथ मेरे संबंधों से परेशान हैं, उनके लिए मैं शब्दों में स्पष्ट करना चाहता हूं कि भले ही मैंने इसे अपने कार्यों के माध्यम से कई बार व्यक्त किया है। लेकिन, कोई मुझे और मेरे प्रधानमंत्री को अलग नहीं कर सकता है।

मेरा रिश्ता कभी खत्म नहीं होने वाला: चिराग पासवान

आगे चिराग पासवान ने कहा कि मैं एक बार और सभी के लिए यह बहुत स्पष्ट और स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि मेरे प्रधानमंत्री के साथ मेरा रिश्ता कभी खत्म नहीं होने वाला है। कयास लगाने वाले लगाते रहे। उन्होंने कहा कि मैंने दो दिन पहले भी कहा था और आज भी यह बात दोहराता हूं कि मेरे पिता की तरह मैं भी कभी सत्ता का भूखा नहीं रहा हूं।

चिराग पासवान ने कहा मैं साफ कह रहा हूं कि सिर्फ सत्ता में रहने के लिए किसी भी गलत फैसले का समर्थन नहीं करूंगा। मैं अपने प्रधानमंत्री के विचारों को आगे बढ़ाऊंगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Exit mobile version