- जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सराहनीय प्रयासों से प्रसव केंद्रों की वृद्धि
- अब महिलाओं को प्रसव के लिए घर से दूर नहीं जाना होगा
- जनपद में अब 44 केंद्रों पर प्रसव की सुविधा उपलब्ध
- मात्र 6 माह में 20 नवीन प्रसव केंद्रों को शुरू किया गया
मुजफ्फरनगर: 31 मार्च 2022 जनपद मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार की सक्रियता एवं सराहनीय प्रयासों से जनपद में मात्र 6 माह में 20 नवीन प्रसव केंद्रों की वृद्धि की गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के 9 ब्लॉकों में मात्र 24 ऐसे केंद्र थे, जहां पर प्रसव की सुविधा उपलब्ध थी। जनपद में प्रसव केंद्रों की संख्या बढ़ाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा स्टाफ नर्स, ए.एन.एम. व कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर के साथ बैठक कर उन्हें कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया|
तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ और वैलनेस सेंटरो पर निरंतर भ्रमण कर वहां पर उपस्थित स्टाफ का मनोबल बढ़ाया, तथा केंद्रों पर आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति कराई गई, जिसके परिणाम स्वरूप मात्र 6 माह में 9 ब्लॉकों में 20 नवीन प्रसव केंद्रों पर स्टाफ नर्स , एएनएम व कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर के द्वारा डिलीवरी कराए जाने लगी।
उन्होंने बताया कि जानसठ ब्लॉक में पहले सिर्फ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ पर ही प्रसव की सुविधा उपलब्ध थी लेकिन उनके प्रयासों से आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मीरापुर व रामराज, पुट्टी इब्राहिमपुर व तिसंग हेल्थ वैलनेस सेंटर में भी प्रसव होने लगे हैं|
इसके अलावा मोरना ब्लॉक में बेहड़ा सादात व चौरावाला, सदर ब्लाक में शेरनगर, सिसौना बहेड़ी, निराना व बिलासपुर में, पुरकाजी ब्लॉक में बरला, शाहपुर ब्लॉक में पुरबालियान व मोरकुक्का, बघरा ब्लॉक में निरमानी व सांझक,बुढाना ब्लॉक में शिकारपुर ,खतौली ब्लॉक में अंतवाड़ा व बसायच, चरथावल ब्लॉक के देधडू खुर्द में डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध हो गई है। अब 9 ब्लॉकों में 44 केंद्रों पर डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है।
पिछले 6 माह में 20 नवीन स्वास्थ्य केंद्रों में 390 से अधिक सुरक्षित प्रसव कराए जा चुके हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में प्रसव केंद्रों की संख्या बढ़ाए जाने पर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उनके निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों में मिलने लगी है।