Sunday, July 7, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutयूनिट के साथी ने की आर्मी पर्सन से 50 लाख की ठगी

यूनिट के साथी ने की आर्मी पर्सन से 50 लाख की ठगी

- Advertisement -
  • लोन के नाम पर लिया झांसे में, उच्च पदस्थ से शिकायत के बाद आरोपी फरार
  • पीड़ित की एसएसपी से आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कठोर कार्रवाई व ठगी रकम वापस दिलाने की गुहार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सेना की एक यूनिट में कार्यरत जम्मू-कश्मीर सेक्टर में तैनात सरधना निवासी विक्की से उसके ही साथी ने लोन के नाम पर 50 लाख से ज्यादा की रकम की ठगी कर डाली। मामले की शिकायत जब उच्च पदस्थ सैन्य अफसरों से की गयी तो आरोपी फरार हो गया। पीड़ित के पिता सुशील कुमार पुत्र गंगाराम निवासी ऐतमाद नगर अलीपुर पोस्ट दौराला सरधना ने शनिवार को एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई व जो रकम ठगी गई है उसको वापस कराए जाने की गुहार लगायी है।

सुशील कुमार ने एसएसपी को बताया कि उसका पुत्र विक्की पाल की जिस यूनिट में नौकरी करता है वह इन दिनों जम्मू कश्मीर में तैनात है। यूनिट में विक्की के एक साथी ने उसको एजीआई से लोन दिलाने का झांसा दिया। आरोपी ने विक्की से पैन कार्ड आधार कार्ड व अन्य कागजात ले लिए और 13 नवंबर 2023 को 8,73,955 को लोन स्वीकृत हो गया। आरोप है कि लोन स्वीकृत होने के कुछ समय बाद आरोपी विक्की के पास आया और प्रपत्रों में त्रुटी होने की बात बताकर लोन एजीआई को वापस करने को कहा। विक्की ने आन लाइन आरोपी के खाते में लोन की रकम वापस कर दी।

लेकिन जब एक माह बाद लोन की किश्त उसकी सेलरी से कटी तो यह बात आरोपी को बतायी। आरोप है कि इसके बाद लोन के नाम पर विक्की को झांसे में लेने वाले यूनिट के उसके साथी ने फाइल में गड़बड़ी के चलते नौकरी जाने का खौफ दिखाकर उससे अलग-अलग तिथियों में करीब पचास हजार की ठगी कर ली। यह पैसा आरोप ने एक महिला समेत अलग-अलग तिथियों में अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कराया। विक्की ने इस मामले की जानकारी अपनी यूनिट के उच्च पदस्थ अधिकारियों को भी दी। यह बात पता चलने पर आरोपी यूनिट छोड़कर फरार हो गया। सुशील कुमार ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments