Friday, April 25, 2025
- Advertisement -

पीट्सबर्ग विवि से कर सकेंगे शोध कार्य

  • सीसीएसयू और अमेरिका विवि के बीच हुआ एमओयू साइन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग एवं नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मैटेरियल्स एडवांसमेंट (एनआईएमए) पीट्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी, पीट्सबर्ग अमेरिका के बीच शुक्रवार को एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। यह एमओयू अकादिमक एवं वैज्ञानिक शोध के क्षेत्र में समान हितों को ध्यान में रखते हुए उत्कृष्ट कार्य कर समाज को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है। विश्वविद्यालय के शिक्षक विज्ञान, मानविकी, कला तथा अभियांत्रिकी के क्षेत्र में विशेषज्ञता के आधार पर शोध को प्रोत्साहन देंगे।

दोनों विश्वविद्यालयों के स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी शोधार्थियों के समान हितों को ध्यान में रखते हुए शोध को प्रोत्साहन देना भी इस एमओयू का उद्देश्य है। दोनों संस्थान शिक्षण एवं शोध कार्यक्रमों में आपसी सहमति के साथ प्रतिभाग करेंगे। वहीं दोनों संस्थानों के बीच फैकल्टी शोध छात्रों का भी आदान-प्रदान किया जाएगा साथ ही दोनों विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं वैज्ञानिक एक-दूसरे के विश्वविद्यालय में शोध निदेशक भी बन सकेंगे तथा दोनों विश्वविद्यालय के शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं एक-दूसरे विश्वविद्यालयों की प्रयोगशालाओं का भी उपयोग कर सकेंगे।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि विश्वविद्यालय के स्थापना के समय से ही भौतिकी विभाग विश्व स्तरीय रहा है। इस प्रकार के एमओयू हमारे शोधार्थियों एवं छात्रों को एक उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के साथ-साथ अपनी प्रतिभा को निखारने के अवसर भी प्रदान करेगा। उन्होंने कहा हमारे पास विश्व स्तरीय संसाधन हैं इन संसाधनों का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग को मिले यह हमारा प्रयास रहेगा।

एमओयू के नोडल अधिकारी एवं भौतिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. बीरपाल ने बताया कि पीट्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधार्थी विज्ञान, कला एवं अभियांत्रिकी के साथ-साथ भारत की ऐतिहासिक धरोहर, आयुर्वेद, योग, जीवन मूल्यों एवं भारतीय दर्शन पर अध्ययन करने के साथ-साथ शोध भी करेंगे। इस अवसर पर प्रो. भूपेन्द्र सिंह, प्रो. मृदुल गुप्ता, प्रो. हरे कृष्णा, प्रो. बिन्दू शर्मा, प्रो. नीलू जैन, प्रो. मुकेश शर्मा, प्रो. अनिल मलिक, प्रो. अनुज, डा. योगेन्द्र गौतम, डा. अनिल यादव, डा. कविता शर्मा आदि उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Badshah: पहलगाम हमले से आहत बादशाह ने रोकी म्यूजिक लॉन्च, जताई संवेदना

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img