- बनाये सात नोडल सेंटर, 20 मार्च से शुरू होने वाली यूजी और पीजी की प्राइवेट और रेगुलर छात्रों की मुख्य वार्षिक परीक्षाओं के लिये मेरठ में 20 परीक्षा केंद्र और दो नोडल सेंटर बनाये, सीसीटीवी की निगरानी में होगी परीक्षा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि से संबंद्ध कालेजों की 20 मार्च से होने जा रही मुख्य वार्षिक परीक्षाओं के लिये विवि ने परीक्षा केंद्रों की सूची सोमवार को जारी की। मेरठ जिले में परीक्षा के लिये 20 परीक्षा केंद्र और दो नोडल सेंटर बनाये गये हैं, जबकि आठ जिलों में 55 केंद्र बनाये गये हैं। केंद्रों से संबंधित कालेजोें को विवि द्वारा सीसीटीवी कैमरे विद् वॉयर रिकॉर्डर और डीवीआर की व्यवस्था करने के लिये भी विवि ने दिशा-निर्देश जारी किये हैं।
विवि सब रजिस्ट्रार एग्जामिनेशन के यहां से जारी सूचना में कहा है कि मुख्य वार्षिक परीक्षा के लिये निर्धारित केंद्रों पर 20 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने के लिये केंद्र स्तर से सीसीटीवी कैमरों और डीवीआर विद वॉयस रिकॉर्डर आदि की व्यवस्था कराई जानी है। परीक्षा शुरू होने से पूर्व सभी तैयारियों को पूरा कर सूचना विवि को देने के संबंध में कहा गया है।
मेरठ सहित 9 जिलों में कुल 75 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जबकि मेरठ में एसजी पीजी कालेज मवाना और एनएएस पीजी कालेज को नोडल सेंटर, जबकि गाजियाबाद के लिये एमएमएच पीजी कालेज, बुलंदशहर के डीपीबीएस डिग्री कालेज, डीएवी कालेज, एसएसवी पीजी कालेज हापुड़ और डीजे कालेज बड़ौत बागपत को नोडल केंद्र बनाया गया है।
मेरठ में ये होंगे परीक्षा केंद्र
- डा. आंबेडकर डिग्री कालेज
- चौधरी एसएसएस कालेज, माछरा
- एएस पीजी कालेज, मवाना
- केडी कालेज, मवाना
- लक्ष्मी देवी आर्य कन्या डिग्री कालेज, मवाना
- डीएन पीजी कालेज, मेरठ
- आईएन डिग्री कालेज, मेरठ
- मेरठ कालेज, मेरठ
- एनएएस कालेज, मेरठ
- आरजी पीजी कालेज, मेरठ
- कनोहर लाल महाविद्यालय, मेरठ
- शहीद मंगलपांडे गर्वमेंट गर्ल्स डिग्री कालेज, मेरठ
- एसएसएसएस डिग्री कालेज, रासना
- सेंट जोसफ गर्ल्स डिग्री कालेज, सरधना
- संजय गांधी डिग्री कालेज, सरूरपुर खुर्द
- गर्वमेंट डिग्री कालेज, खरखौदा
- आरके कालेज, किठौर
- भगवती कालेज मैनेजमेंट एंड टेक्ननोलाजी, सिवाया
- गांधी स्मारक देव नागर डिग्री कालेज, परीक्षितगढ़
- एलीट कालेज आॅफ प्रोफेसनल स्टडीज़, दादरी