Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutविवि के छात्र सीखेंगे, वीडियो एडिटिंग के गुर

विवि के छात्र सीखेंगे, वीडियो एडिटिंग के गुर

- Advertisement -
  • पत्रकारिता विभाग में शुरू होंगे वीडियो एडिटिंग और फिल्म प्रोडेक्शन जैसे कई नए कोर्स

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा को रोजगार परक बनाने के लिए नए-नए प्रयोग शासन व सभी विवि की ओर से किए जा रहे हैं। उसी कड़ी में अब चौधरी चरण सिंह विवि के पत्रकारिता विभाग में भी नए कोर्स शुरू होने जा रहे हैं। जिसमें वीडियो एडिटिंग और फिल्म प्रोडेक्शन शामिल है।

बता दें कि बदलते दौर में डिजिटलाइजेशन की काफी अहम् भूमिका हो चुकी है। हर कोई डिजिटल मोड में काम करना चाहता है। मल्टीनेशनल कपंनियां भी उन युवाओं को ही रोजगार दे रही है, जो आधुनिकता की ओर बढ़ने के साथ ही डिजिटल प्लेटफार्म पर बेहतर कार्य कर रहे हैं। विवि परिसर में संचालित तिलक पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग में इसको देखते हुए विभिन्न नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं।

19 17

जिसमें पीजी में विभिन्न डिप्लोमा और यूजी में बीजेएमसी आॅनर्स कोर्स अब छात्र-छात्राओं को कराया जाएगा। जन संचार विभाग के डॉयरेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि आज हर युवा यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर वीडियो अपलोड करना चाहता हैं, लेकिन अच्छी वीडियो एडिटिंग हर कोई नहीं कर पाता है। ऐसे में वह उन लोगों को खोजते हैं, जो वीडियो को अच्छे से एडिट करना जानते हैं।

समय की मांग को देखते हुए विवि पत्रकारिता विभाग में पीजी लेवल पर वीडियो एडिटिंग का कोर्स शुरू किया जा रहा है। वहीं छात्रों को फिल्म प्रोडेक्शन, मोबाइल जर्नलिज्म सहित अन्य डिप्लोमा कोर्स भी कराए जाएंगे। हालांकि विवि प्रशासन की ओर से अभी तक इन कोर्स की फीस निर्धारित नहीं की गई हैं, लेकिन जून के पहले सप्ताह तक फीस निर्धारित कर दी जाएगी।

12वीं का परिणाम आने के बाद इन कोर्स में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राएं विवि की वेबसाइट पर जाकर प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। कोर्स के लिए विवि की ओर से 60 प्रतिशत सीटें निर्धारित की गई है। कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों को हॉस्टल की सुविधा भी दी जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments