जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: आज शुक्रवार को यूपी के शाहजहांपुर से एक दर्दनाक सड़क हादसा होने की खबर मिली है। बताया जा रहा कि सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गांव के पास हरदोई-शाहजहांपुर हाईवे पर सुबह करीब पांच बजे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दंपती समेत पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक बच्ची घायल हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में रघुवीर, ज्योति, कृष्णा, अभि और जूली की मौत हो गई, जबकि जूली की बेटी आराध्या घायल हुई है।
परिवारों में कोहराम मच गया
वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के पास मिले कागजातों के आधार पर उनकी शिनाख्त कराई। हादसे की सूचना मिलते ही रघुवीर और जूली के परिवारों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंच गए।
बता दें कि पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही बाइक को किस वाहन ने टक्कर मारी है, इसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1