Home Entertainment News Bollywood News उर्फी जावेद ने अधूरी ड्रेस पहन ऊपर के पार्ट को ऐसे किया...

उर्फी जावेद ने अधूरी ड्रेस पहन ऊपर के पार्ट को ऐसे किया कवर…

0

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। उर्फी जावेद एक ऐसा नाम जो अपने अतरंगी अवतार को लेकर सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रहती हैं। एक बार फिर फैशन आइकॉन ने नए एक्सपेरिमेंट से सभी को हैरान कर दिया हैं।

12 15

उर्फी जावेद की वीडियो और कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमे फैशन आइकॉन अधूरी ड्रेस में नजर आईं। तो आइये देखते हैं उर्फी जावेद ने इस बार क्या एक्सपेरिमेंट किया हैं…

उर्फी जावेद की वीडियो और तस्वीरों की बात करें तो फैशन आइकॉन ने इस दौरान अतरंगी व्हाइट ड्रेस पहनी थी। उर्फी जावेद की इस ड्रेस में ऊपर का पार्ट को दो दिल से कवर किया हुआ है। उनके इस अवतार को देख फैंस का सिर चकरा गया है। उर्फी जावेद ने ड्रेस के साथ रेड स्कार्फ भी पहना।

10 24

उन्होंने एक स्कार्फ को सिर पर लपेटा और दूसरे स्कार्फ को हाथ में लपेटी दिखाई दीं। उर्फी जावेद ने फोटोज में एक से बढ़कर एक पोज तो दिए ही, साथ ही अपने स्कार्फ को सुपरमैन की तरह लहराती हुई भी नजर आईं। उर्फी जावेद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया यूजर्स उर्फी जावेद की तस्वीरों पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों ने फैशन आइकॉन उर्फी जावेद को  ‘बेशर्म औरत’ का भी टैग दिया है। वहीँ एक यूजर ने लिखा, “छी यार, ये पब्लिक प्लेस में ऐसे कैसे जा सकती है बेशर्म औरत।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “हद्द है बेशर्मी की, फैशन के नाम पर नीच हरकतें।”

उर्फी जावेद की कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह पैपराजी संग मस्ती मजाक करती दिखीं। वह पैपराजी से कहती दिखीं, “आप लोग एक-दूसरे को क्यों मार रहे हो, मुझ पर मरो ना।”उर्फी जावेद की बातों का जवाब देते हुए पैपराजी ने कहा, “हम भी तो आप पर मरते हैं। उर्फी जी आई लव यू।” बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब उर्फी जावेद पैपराजियों संग यूं हंसी-मजाक करती दिखाई दीं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Exit mobile version