Monday, May 5, 2025
- Advertisement -

यूपी बोर्ड की नौवीं और 11 वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 मार्च तक

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: कोरोना के केस कम हुए और एक बार फिर स्कूलों में चहल-पहल तेज गई है। स्कूल खोल दिए गए हैं। फिलहाल, अब सहारनपुर सहित प्रदेश में यूपी बोर्ड के सभी स्कूलों को 15 मार्च तक 9वीं, 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं करानी होगी।

उधर, आफलाइन कक्षाएं भी प्रारंभ हो गई हैं। इसके बीच यूपी बोर्ड ने स्कूलों को मिड मार्च तक हर हाल में होम एग्जाम कराने का आदेश दे दिये हैं। उससे पहले स्कूलों को हाईस्कूल, इंटर की प्रीबोर्ड और प्रैक्टिकल एग्जाम कराने होंगे।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। यूपी विधानसभा चुनाव के तीन चरण पूरे भी हो चुके हैं। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा परिषद् का पूरा ध्यान अब स्कूलों की परीक्षाओं पर है। पिछले साल परिषद् ने जो एकेडमिक कैलेंडर तैयार किया था|

वो कैलेंडर स्कूल अचानक बंद होने की वजह से पूरा लागू करना असंभव हो गया। ऐसे में बोर्ड ने दोबारा स्कूलों को आदेश दिया है कि मार्च दूसरे सप्ताह तक हर हाल में 9वीं, 11वीं के फाइनल एनुअल एग्जाम करा लिए जाएं। उससे पहले हाईस्कूल, इंटर की प्रीबोर्ड और प्रैक्टिकल करा लें। मार्च तीसरे सप्ताह में नवमीं, ग्याहरवीं के नंबर आॅनलाइन अपडेट कर दें।

प्रदेश में हाईस्कूल, इंटर में प्रीबोर्ड परीक्षा और प्रैक्टिकल एग्जाम स्कूलों को 15 मार्च से पहले कराकर रिजल्ट तैयार करना है। साथ ही सभी छात्रों के ये नंबर स्कूलों को बोर्ड की बेवसाइट पर आॅनलाइन अपडेट कर भेजने हैं। ताकि बोर्ड परीक्षा का फाइनल रिजल्ट तैयार होने से पहले यूपी बोर्ड के पास हर छात्र के प्रीबोर्ड और प्रैक्टिकल के अंक हों।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mango Ice Cream Recipe: अब बाजार जैसा स्वाद घर पर! जानें मैंगो आइसक्रीम बनाने की आसान विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

भारत-पाक तनाव के बीच अमेरिका ने बनाई गुप्त रणनीति, ​जानिए क्या है असीम मुनीर की योजना?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: नगर में गैर समुदाय के युवकों ने की गुंडागर्दी, रिपोर्ट दर्ज

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: देर रात नगर धनौरा के फाटक...
spot_imgspot_img