Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutयूपी बोर्ड: 23 अप्रैल से मूल्यांकन, पांच केंद्र बनाए

यूपी बोर्ड: 23 अप्रैल से मूल्यांकन, पांच केंद्र बनाए

- Advertisement -
  • कॉपियों के मूल्यांकन को लेकर शिक्षकों में नाराजगी
  • शिकायत बोर्ड शिक्षकों को देता है कम पारिश्रमिक

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन 23 अप्रैल से शुरू हो रहा है। मूल्यांकन के लिए जिले में पांच केंद्र बनाए गए हैं। एक तरफ यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो रहा हैं। वहीं कई शिक्षक बेहद नाराज हैं। उनकी नाराजगी यूपी बोर्ड द्वारा कॉपी चेकिंग के लिए दिए जाने वाले पैसों पर है। इन शिक्षकों की शिकायत है कि बोर्ड काफी कम पारिश्रमिक देता है।

एक शिक्षक ने बताया कि यूपी बोर्ड 10वीं की कॉपियां जांचने के लिए हर आंसर-शीट के लिए 11 रुपये और यूपी बोर्ड 12वीं की कॉपियां जांचने के लिए प्रति आंसर-शीट 13 रुपये मिलते हैं। जबकि सीबीएसई 25 रुपये देता है। वहीं, यूपी बोर्ड मूल्यांकन केंद्र पर जलपान का खर्च 20 रुपये दिया जाता है। ट्रांसपोर्ट भत्ता 27 रुपये है, जबकि सीबीएसई 250 रुपये देता है। इन शिक्षकों ने पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग की है।

मूल्यांकन में रहेगी सख्ती

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की कापियों के मूल्यांकन के दौरान परीक्षकों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। कंट्रोल रूम से सभी मूल्यांकन केंद्रों पर भी नजर रखी जाएगी। संकलन केंद्रों से मूल्यांकन केंद्र तक उत्तर पुस्तिकाओं को पुलिस सुरक्षा में पहुंचाया जाएगा।

इन पांच केंद्रों पर होगा यूपी बोर्ड मूल्यांकन

  1. एसएसडी ब्वायज इंटर कालेज लालकुर्ती।
  2. डीएन इंटर कालेज
  3. राम सहाय इंटर कालेज
  4. एसडी सदर इंटर कालेज
  5. राजकीय इंटर कालेज
What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments