Thursday, May 8, 2025
- Advertisement -

यूपी मेडिसिन किट मॉडल: सीएम योगी की दुनिया क्यों कर रही तारीफ ?

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने में सफल हुई उनकी सरकार का मेडिसिन किट मॉडल पूरी दुनिया में सराहा गया है। वे बुधवार को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्रों के सुधार को लेकर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का असर कम करने में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की अहम भूमिका है। हर मरीज तक मेडिसिन किट पहुंचाने में कार्यकत्रियों ने पूरी जिम्मेदारी से काम किया। कहा कि दूसरे देशों से यूपी के इस मॉडल की जानकारी के लिए उनके पास फोन आते हैं।

शिक्षण संस्थाओं और सामाजिक संस्थाओं की तरफ से आंगनबाड़ी केंद्रों और टीबी रोग से पीड़ित बच्चों को गोद लेने की शुरू की गई योजना के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां पर समाज आगे और सरकार पीछे चलती है, वहां पर बेहतर बदलाव देखने को मिलता है।

तभी यह जनांदोलन बनता है जो लोक कारक होता है। बताया कि इस तरह का अभियान पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय का एक स्वरूप है। इसकी शुरुआत कानपुर से हो रही है। दीनदयाल को कानपुर से काफी लगाव था।

उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों की तरह प्राथमिक विद्यालयों को समाज के माध्यम से मजबूती देने की योजना सरकार ने बना रखी है। कोरोना महामारी की वजह से इसे अभी लागू नहीं किया जा सका है।

जैसे ही समय मिलेगा, इस पर काम किया जाएगा। इसके माध्यम से भी ग्रामीण क्षेत्रों और पिछड़े क्षेत्रों में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने सम्मानित भी किया।

क्या है मेडिसिन किट मॉडल

कोरोना के दौरान प्रदेश सरकार ने होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को निशुल्क मेडिसिन किट दी गई थी। इसमें कोरोना के दौरान दी जाने वाली सारी दवाएं, मास्क, सैनिटाइजर आदि रहा। ये किट सभी सरकारी अस्पतालों से मुहैया कराई जा रही थीं। सरकार के मुताबिक इसका फायदा ये हुआ कि अस्पतालों में भीड़ नहीं जुट पाई और हल्के लक्षण वाले मरीज घर में ही ठीक हो गए।

सीएम ने डीएम से कोरोना की स्थिति पूछी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना की तीसरी लहर को लेकर किसी भी तरह का खतरा मोल लेना नहीं चाहते हैं। बुधवार को शहर आए योगी ने मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर और जिलाधिकारी आलोक तिवारी से पूछा कि यहां कोरोना की स्थिति क्या है।

जिलाधिकारी ने बताया कि जो भी केस आ रहे हैं, उनका इलाज कराया जा रहा है। सावधानी भी बरती जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक भी केस आए तो उसे गंभीरता से लेकर इलाज कराना है। विश्वविद्यालय के कार्यक्रम स्थल के पास बने विजिटर रूम में ही कैबिनेट मंत्री सतीश महाना व जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों की बैठक कर उन्होंने कोरोनो को लेकर जिले की पूरी रिपोर्ट पूछी।

साथ ही प्रशासनिक तैयारी किस तरह की है, इस पर भी चर्चा की। बुधवार को अधिक कोरोना केस (22) आने पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वैक्सीनेशन को नियमित किया जाए। साथ ही जिस व्यक्ति पर जरा भी संदेह हो, उसे कोरोना मेडिसिन किट दी जाए। यह भी कहा कि लोग मास्क जरूर पहनें, भीड़ न लगाएं। अधिकारी भी इस बात का ध्यान रखें। मुख्यमंत्री ने यह भी पूछा कि अभी जो केस आ रहे हैं, उनमें बच्चे तो नहीं हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

31 जुलाई तक टला मालेगांव बम धमाके का फैसला, एनआईए की विशेष अदालत ने बताई वजह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pradosh Vrat 2025: मई का पहला प्रदोष व्रत कल, जानें पूजा विधि और भगवान शिव की आरती

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bank Rules: क्या खुल सकता है 10 साल के बच्चों का बैंक खाता? जानिए RBI के नियम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: धामपुर में मुठभेड़: गौकशी की साजिश नाकाम, छह गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |धामपुर: थाना धामपुर पुलिस ने बुद्धवार रात...
spot_imgspot_img