जनवाणी ब्यूरो |
यूपी: उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है। वहीं, आज गुरूवार को सुबह की शुरूआत कड़ाके की ठंड के साथ हुई है। राजधानी लखनऊ और आस पास के जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा है। जहां सड़क पर वाहनों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, बीते दिन यानि बुधवार को हल्की धूप के साथ शुरूआत हुई थी लेकिन तेज हवाओं ने लोगों ठिठुरता प्रदान की।
न्यूनतम तापमान के लुढ़कने के आसार
साथ ही मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, अगले दो-तीन दिन में अधिकतम तापमान दो डिग्री तक बढ़ने और न्यूनतम तापमान के लुढ़कने के आसार हैं। फिलहाल गलन से राहत नहीं मिलेगी।
ठंड के कहर से कक्षा आठ तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी व निजी स्कूलों में 13 जनवरी तक छुट्टी बढ़ा दी गई है। मिले आदेश के अनुसार, विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य की ये जिम्मेदारी होगी कि कक्षा में ठंड से बचाव की व्यवस्थाएं कराएं। संभव हो तो कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन माध्यम से कराया जाए।