Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliआरिफ ने यूपीपीएससी परीक्षा में हासिल की यूपी में 180वीं रैंक

आरिफ ने यूपीपीएससी परीक्षा में हासिल की यूपी में 180वीं रैंक

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

कैराना: कस्बे के के होनहार छात्र आरिफ अय्यूब का यूपीपीएससी में चयन हो गया। आरिफ ने यूपीपीएससी परीक्षा में उत्तर प्रदेश में 180 वीं रैंक हासिल कर जनपद, क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया हैं।

कैराना नगर के मोहल्ला दरबार खुर्द पानीपत रोड निवासी आरिफ अय्यूब पुत्र स्वर्गीय मिस्त्री अय्यूब ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की मैकेनिकल इंजीनियरिंग की परीक्षा उत्तीर्ण कर पूरे प्रदेश में 180 वीं रैंक हासिल की हैं। यूपीपीएससी की मैकेनिकल इंजीनियरिंग की परीक्षा पास करके आरिफ ने अपने माता-पिता व विद्यालय के साथ-साथ अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं।

हाल ही में आरिफ ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करते हुए उत्तर प्रदेश के सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में मैकेनिकल इंजीनियरिंग का पद प्राप्त किया हैं। सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जारी की गई लिस्ट में आरिफ अय्यूब की नियुक्ति सहारनपुर जिले में की गई हैं।

आरिफ ने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा कैराना के एजीएम पब्लिक स्कूल में हुई। वर्ष 2008 में हाई स्कूल की परीक्षा में एसएन पब्लिक स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल टॉप किया था।

वर्ष 2010 में इंटर में पीसीएम स्ट्रीम से 75 प्रतिशत अंक हासिल कर पब्लिक इंटर कॉलेज कैराना में विशेष स्थान प्राप्त किया था। इसके बाद वर्ष 2013 में उसने गांधी पॉलीटेक्निकल कॉलेज मुजफ्फरनगर में मैकेनिकल ब्रांच में 83 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए ब्रांच को टॉप किया था।

पॉलीटेक्निक के पश्चात आरिफ ने श्री राम ग्रुप आफ कॉलेज मुजफ्फरनगर में लगभग 4 वर्ष तक टीचिंग की। टीचिंग के दौरान ही आईआईटी रुड़की को केंद्र में रखते हुए 72 सीजीपीए के साथ बीटेक की पढ़ाई पूरी की एवं कम्पटीशन की तैयारी करता रहा। इसी का परिणाम यह हुआ कि यूपीपीएससी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर चयन हुआ। आरिफ अय्यूब ने बताया कि वह आगे चलकर सिविल सर्विस में जाना चाहता हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments