नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम में आपका हार्दिक स्वागत है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने एक महत्वपूर्ण भर्ती अधिसूचना जारी करते हुए सहायक निदेशक, फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी, प्रिंसिपल, रीडर और लेक्चरर जैसे कुल 50 पदों पर सीधी भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वर्तमान में आवेदन प्रक्रिया जारी है और उम्मीदवारों को समयसीमा से पहले आवेदन करने की सलाह दी जाती है।
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
आवेदन प्रक्रिया 8 मई 2025 से प्रारंभ हो चुकी है और 9 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसी तिथि तक अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान भी कर सकते हैं। यदि किसी को अपने फॉर्म में सुधार करना हो तो वे 16 जून 2025 तक कर सकते हैं। आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 23 जून 2025 है। परीक्षा और मेरिट सूची आयोग द्वारा निर्धारित समयानुसार जारी की जाएगी, जबकि प्रवेश पत्र परीक्षा से कुछ दिन पहले उपलब्ध कराया जाएगा।
पंजीकरण शुल्क (Registration Fee)
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 105 रुपये, एससी/एसटी के लिए 65 रुपये और दिव्यांग (पीएच) वर्ग के लिए 25 रुपये निर्धारित किया गया है।
पात्रता मानदंड और चयन प्रक्रिया (Eligibility Criteria and Selection Process)
अभ्यर्थियों के पास संबंधित पद के अनुसार स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए। कुछ पदों के लिए अनुभव आवश्यक है। विस्तृत पात्रता विवरण आयोग की अधिसूचना में जाकर देख सकते हैं। आयु सीमा पदानुसार न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 40-50 वर्ष तक रखी गई है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, साक्षात्कार या दोनों शामिल हो सकते हैं। आवेदन की हार्डकॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 23 जून 2025 है, जबकि परीक्षा एवं मेरिट सूची आयोग की अनुसूची के अनुसार जारी की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन (How to Apply)
- सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- “Apply Online” सेक्शन में जाकर संबंधित भर्ती के सामने “Click here to apply” पर क्लिक करें और नया रजिस्ट्रेशन करें।
- नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि जैसी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- श्रेणी के अनुसार शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-मित्र पोर्टल के माध्यम से करें।
- शुल्क भुगतान के बाद पूरा आवेदन फॉर्म भरें, जिसमें शैक्षिक योग्यता, अनुभव, पद विवरण आदि शामिल हों।
- अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक प्रमाणपत्र अपलोड करें।
- सभी जानकारी भरने और दस्तावेज अपलोड करने के बाद फॉर्म सबमिट करें और उसकी एक प्रति भविष्य के लिए प्रिंट करके सुरक्षित रख लें।