Saturday, May 24, 2025
- Advertisement -

इमरान की गिरफ्तारी के बाद बवाल, मचा हाहाकार, आगजनी के बाद एक की मौत

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI प्रमुख इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से पाक रेंजर्स ने ही गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद से इस्लामाबाद समेत पूरे देश में हिंसा भड़क उठी है। उनके कई समर्थक सड़कों पर आ गए हैं। ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जिनमें कि आगजनी और तोड़फोड़ को देखा जा सकता है। पाकिस्तान के क्वेटा में इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने दावा किया है कि एक लड़के की मौत हो गई है और चार अन्य लड़कों को गोलियां लगी हैं।

24 3

पाकिस्तान पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे पाकिस्तान में धारा 144 लागू कर दी है और पुलिस का साफ कहना है कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इमरान को अल कादिर ट्रस्ट से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है।

कराची में PTI कार्यकर्ताओं पर आंसू गैस के गोले दागे गए

कराची में PTI कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर समर्थन कर रहे हैं। ऐसे में हालात बिगड़ने के मद्देनजर पुलिस ने PTI कार्यकर्ताओं पर आंसू गैस के गोले दागे हैं।

पीटीआई समर्थकों के लाहौर कैंट में घुसने की खबरें

लाहौर के छावनी क्षेत्र में एक सैन्य अधिकारी के आवास में पीटीआई समर्थकों के घुसने की खबरें हैं। स्थानीय पत्रकार मुर्तजा अली शाह ने एक ट्वीट कर इस जानकारी को साझा करते हुए कहा, ‘पीटीआई समर्थक लाहौर कैंट में सैन्य अधिकारी के घर में घुस गए हैं।’ उन्होंने पुरुषों के एक समूह को दिखाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया, जिनमें से कुछ अपने चेहरे को आंशिक रूप से ढके हुए थे और लाठी के साथ सरकारी आवास में प्रवेश कर रहे थे।

फिलहाल, रावलपिंडी में सेना के हेडक्वार्टर पर इमरान समर्थकों पर धावा बोल दिया। लाहौर आर्मी कैंट और कोर कमांडर के घर पर भी बवाल मचा हुआ है। कई जगह आंसू गैस के गोले का भी इस्तेमाल करना पड़ा है। पेशावर में भी पीटीआई समर्थकों का प्रदर्शन हिंसक हो चुका है।

24 4

पाकिस्तान के इन शहरों में हो रहा विरोध प्रदर्शन

पाकिस्तान के पेशावर, लाहौर, फैसलाबाद, मुल्तान, विहाड़ी, गिलगिट, कराची, खानेवाल, गुजरांवाला, रहीम यार खान, बहावलपुर, चरसद्दा और सरगोधा में इमरान समर्थक बवाल काट रहे हैं।

पीटीआई कार्यकर्ताओं ने लाहौर में भी सड़कों को जाम कर दिया और प्रदर्शन किया। इस्लामाबाद पुलिस ने महानिरीक्षक (आईजी) अकबर नासिर खान के हवाले से एक बयान में कहा गया कि इस्लामाबाद में स्थिति सामान्य है। उन्होंने कहा कि संघीय राजधानी में धारा 144 लागू कर दी गई है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: शेरकोट में महिला की मौत: पति पर हत्या का आरोप

जनवाणी संवाददाता |शेरकोट: गांव मंघोरा में एक महिला की...

Bijnor News: महिला अस्पताल में बच्चा बेचने के प्रकरण में जांच को पहुंचे सीएमओ

जनवाणी संवाददाता |नजीबाबाद: नजीबाबाद के महिला चिकित्सालय में नवजात...
spot_imgspot_img