Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutहस्तिनापुर में हत्या के बाद बवाल, जमकर पथराव

हस्तिनापुर में हत्या के बाद बवाल, जमकर पथराव

- Advertisement -
  • थाने के सामने शव रखकर आक्रोशित परिजनों ने लगाया जाम
  • एसएसपी व कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची

जनवाणी संवाददाता |

हस्तिनापुर: क्षेत्र के एक गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक शख्स की गोली माकर हत्या कर दी गयी। हत्या की इस वारदात के बाद गांव के जाटव व वाल्मीकि समाज के लोग आमने सामने आ गए हैं। जमकर बवाल हुआ। एक दूसरे के घरों को घेरकर पथराव किया गया। मकानों पर हमले बोले गए। तनाव को देखते हुए कई थानों की फोर्स लगायी गयी है। गुस्साएं परिजनों ने थाने के सामने शव रखकर सड़क जाम कर दी।

थाना क्षेत्र के गांव राठौरा खुर्द में अनुसूचित जाति और वाल्मीकि समाज के लोगों के बीच में पिछले एक महीने से विवाद चल रहा था। लोगों ने बताया कि यह पूरा मामला सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे से जुड़ा है। जमीन के टुकडेÞ को लेकर दोनों पक्षों में आपसी रंजिश चल रही थी। इसके अलावा कुछ दिनों पहले दोनों पक्षों के लोगों बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद भी आमने-सामने आ गए थे। तब से इनके बीच ज्यादा तनातनी चल रही थी। गांव वालों की मानें तो इस तमाम घटनाक्रम की जानकारी प्रशासन को थी। दोनों पक्ष एक-दूसरे से रंजिश पाले बैठे थे।

शुक्रवार को अनुसूचित जाति का 45 वर्षीय सोनवीर पुत्र ओमप्रकाश अपने घर से किसी काम से गांव में जा रहा था। वह गांव में ही फर्नीचर का काम करता था। जब वह गांव के रास्ते की मेन रोड पर पहुंचा तो तभी वाल्मीकि समाज के कुछ युवकों ने उसे घेर लिया। बताया कि खतरा भांप कर उसने खेतों से होकर भागने का प्रयास किया, लेकिन उससे पहले वह कुछ बचाव करता उस पर तमंचे से फायर झोंक दिया। गोली लगते ही वह सड़क पर गिर गया। वहीं, दूसरी ओर सोनवीर को गोली मारे जाने की खबर गांव में जंगल की आग की तरह फैल गयी। बड़ी संख्या में समाज के लोग वहां जमा हो गए। उसको सीचएसी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

उसके मरने के बाद तो गांव का माहौल ही पूरी तरह से खराब हो गया। सोनवीर की मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। एक ने दूसरी बिरादरी के मकानों पर पथराव कर दिया। मोहल्ले के रास्ते रोक दिये गए। काफी देर तक बवाल होता रहा। ग्रामीणों ने बताया कि सोनवीर के चार बच्चों में दो बेटे व दो बेटी हैं और सभी अविवाहित हैं। दिनदहाड़े सोनवीर की हत्या से गांव में दोनों बिरादरियों के बीच जबरदस्त तनाव है। एक-दूसरे के मोहल्ले तक में लोग नहीं जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल सोनवीर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

आलाधिकारी पहुंचे मौके पर

हत्या की वारदात की जानकारी पर पुलिस फोर्स गांव में पहुंच गयी। मेरठ से एसपी क्राइम अनित कुमार के अलावा सर्किल के तीनों थानों की फोर्स भी वहां तलब कर ली गयी। टकराव की आशंका को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

पुलिस पर भड़के परिजन

एसपी क्राइम अनित कुमार मौके पर पहुंचे। पीड़ित परिजनों में थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग। एसडीएम अंकित कुमार, सीओ सौरव सिंह आदि कई अन्य अधिकारियों ने उत्तेजित लोगों को किसी प्रकार शांत किया। मामले की जांच कराकर लापरवाही पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। एसपी क्राइम ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।

राठौरा खुर्द पहुंचे एसएसपी

गोली मारकर हत्या की सूचना पर एसएसपी विपिन टाडा हस्तिनापुर के गांव राठौरा खुर्द के लिए रवाना हो गए। उन्होंने हत्या वाले स्थान का मुआयना किया। उन्होंने सोनवीर के परिजनों से भी जानकारी ली। गांव वालों और परिजनों ने उन्हें बताया कि हस्तिनापुर पुलिस को पहले से जानकारी थी कि गांव में तनातनी है कुछ भी हो सकता है, उसके बाद भी अहतियाती कदम नहीं उठाए गए। जो कुछ हुआ है उसके लिए पुलिस की जिम्मेदार है।

मृतक के पुत्र ने दी तहरीर

सोनवीर की हत्या मामले में उनके पुत्र सागर ने गांव के सुदेश पाल, राजबीर, बिजेन्द्र, प्रिंस, सौरभ के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

भीड़ को देखकर बंदकर लिया कमरे में

थाना क्षेत्र के गांव राठौरा में सोनवीर की हत्या की खबर के बाद उसकी बिरादरी वालों में उबाल आ गया। सैकड़ों की गुस्साई भीड़ हत्यारोपियों की घर की ओर चल दी। जिन पर हत्या का आरोप है कि उनकी बिरादरी के गांव में केवल तीन ही घर हैं। ये तीनों रिश्तेदार है तीनों के मकान बराबर-बराबर हैं। भीड़ को घरों की ओर आते देखकर उन्होंने खुद को घर में बंद कर लिया।

परिवार के सभी सदस्य एक ही कमरे में जमा हो गए। उन्होंने सबसे पहले पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर बताया कि उनके घर के बाहर लाठी-डंडों से लैस सैकड़ों लोग जमा हैं। वो उन्हें मार डालेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि घर में महिला और बच्चे भी हैं। सभी एक ही कमरे में बंद हैं। जिस वक्त यह सूचना कंट्रोल रूम को दी गयी तब तक एसएसपी विपिन टाडा राठौरा में पहुंच चुके थे।

हत्यारोपियों व रिश्तेदारों के घर के बाहर जमा भीड़ को पुलिस ने बल पूर्वक हटाया। भीड़ पुलिस से हत्याभियुक्त को उन्हें सौंपे जाने की मांग कर रहे थी। कमरे में लोगों को जिनमें ज्यादा संख्या महिला व बच्चों की थी, उन्हें निकाल कर पुलिस की जीप से थाना हस्तिनापुर पहुंचाया। ग्रामीणों ने बताया कि वाल्मीकि समाज के घर के सामने पंचायत घर है, जिसमें जाटव और वाल्मीकि समाज के बच्चे खेलते हैं, जिसके चलते सालों से दोनों पक्षों में विवाद चला आ रहा है।

लगभग एक माह पूर्व दोनों ही पक्षों में बच्चों को लेकर भी विवाद हुआ था। आरोप है कि थाना पुलिस ने वाल्मीकि समाज के लोगों के सांठगांठ कर दलित पक्ष के लोगों पर शांतिभग की कार्रवाई की थी। आरोप है कि पुलिस की शह के चलते ही शुक्रवार को वाल्मीकि समाज के युवक ने दलित समाज के युवक को मौत के घाट उतार दिया। तनाव की स्थिति को देखते हुए कई थानों की फोर्स से साथ गांव में क्यूआरटी फोर्स तैनात की गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments