Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliविधायी समाधिकार समिति के सभापति का घेराव, हंगामा

विधायी समाधिकार समिति के सभापति का घेराव, हंगामा

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

शामली: भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के किसानों ने उस समय हंगामा खड़ा कर दिया जब विधायी समाधिकार समिति के सभापति एमएलसी वीरेंद्र सिंह कलेक्ट्रेट में मीटिंग के बाद जाने लगे। इसी बीच किसानों ने उनकी कार के आगे धरना देते हुए हंगामा शुरू कर दिया। किसान बकाया गन्ना भुगतान, ट्यूबवेलों में विद्युत मीटर लगाए जाने, हाईवे में भूमि अधिग्रहण तथा सिंचाई से संबंधित समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना दे रहे थे।

दोपहर में करीब 1:30 बजे कलेक्ट्रेट में मीटिंग संपन्न होने के बाद जब विधायी समाधिकार समिति के सभापति जाने लगे तो किसानों ने उनकी गाड़ी के आगे बैठकर हंगामा प्रदर्शन शुरू कर दिया।

इस दौरान जिलाधिकारी रविंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिषेक भी पुलिस बल के साथ आ गए। उन्होंने किसानों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन किसान शांत नहीं हुए।

आखिर में भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने किसानों को बामुश्किल समझाकर बूझकर शांत किया। तब जाकर विधायी समाधिकार समिति के सभापति एमएलसी वीरेंद्र सिंह कलेक्ट्रेट से रवाना हो सके। काफी देर तक हंगामा की स्थिति बनी रही।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments