Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
HomeTREANDINGकंकरखेड़ा में अवैध निर्माण तोड़ने पर बवाल, मेडा वीसी का घेराव

कंकरखेड़ा में अवैध निर्माण तोड़ने पर बवाल, मेडा वीसी का घेराव

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेरठ विकास प्राधिकरण की एक टीम सोमवार की सुबह कंकरखेड़ा स्थित डिफेंस एंक्लेव कॉलोनी के ठीक सामने बने अवैध निर्माण को गिराने पहुंच गई। मौके पर टीम का खूब विरोध हुआ। टीम ने डंडे व्यापारियों पर चला दिये, इसके बाद कहीं व्यापारी घायल हो गए।

व्यापारी एकत्र होकर व्यापारियों की भीड़ सड़क पर उतर गई तथा मेरठ विकास प्राधिकरण के ऑफिस पहुंची, जहां प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय का घेराव किया। इस दौरान व्यापारियों और प्राधिकरण उपाध्यक्ष के बीच खूब तिखी नोक झोंक हुई। व्यापारियों की और तभी पुलिसकर्मी भीड़ के बीच पहुंच गए तथा भीड़ को बाहर निकालने की कोशिश की, इसी बीच व्यापारी फिर से भडक गए।

व्यापार योजना कहां की पुलिस बुलाकर उनका अपमान किया जा रहा है वह डरेंगे नहीं, यही पर धरना देकर बैठेंगे। इसके बाद प्राधिकरण उपाध्यक्ष और पुलिसकर्मी बैक फुट पर आ गए। बाद में तय हुआ की पांच व्यापारी उनके पास बैठेंगे जिसमें उनके दस्तावेज देखेंगे और उसके बाद संबंधित जेई और एई के खिलाफ कार्रवाई करने का भी प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने आश्वासन दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments