- आयुक्त कार्यालय के रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी की शिकायत पर पहुंची थी पुलिस
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सिविल लाइन थाना के पूर्वी कचहरी मार्ग से सटे छीपी टैंक नाले बराबर से जा रहे रास्ते पर कथित अवैध कब्जे को लेकर सोमवार को हंगामा हुआ। दरअसल हंगामा उस वक्त हुआ जब कमिश्नर कार्यालय से रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी रामोत्तार शर्मा का परिवार गाड़ी से अपने घर से पूर्वी कचहरी रोड की ओर जाने को निकला था। प्रशासनिक अधिकारी के पुत्र विनित कौशिक ने बताया कि जब उनके भाई विपिन कौशिक फैमली के साथ जा रहे थे
उसी दौरान पड़ोस में रहने वाली महिला संगीता पत्नी रूप ने उनकी कार का रास्ता रोक लिया। उन्होंने बताया कि यहां स्थिति चोरी और सीना जोरी सरीखी है। जिस रास्ते की वह बात कर रहे हैं उसको यूज करने का मालिकाना हक केवल उनके पिता रामोत्तार शर्मा व पड़ोस में रहने वाले कुंज बिहारी का है। इसके बाकायदा कानूनी पेपर हैं।
अब यह हुआ
रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी के पुत्र ने बताया कि जिस रास्ते को यूज करने का अधिकार केवल रामोत्तार फैमिली व कुंज बिहारी को है, उस रास्ते पर अब संगीता पक्ष जबरन कब्जा कर रहा है। जो पूरी तरह से गैर मुनासिब व गैर कानूनी है। वो कभी भी इस रास्ते पर कब्जे के मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे।
हंगामे पर पहुंची पुलिस
महिला ने जब प्रशासनिक अधिकारी की गाड़ी का रास्ता रोक लिया तो वहां हंगामा होने लगा। हंगामे की सूचना पर पुलिस वाले मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि रास्ता रोकने वाली महिला पुलिस वालों से भी उलझ गयी। जिसके बाद रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी ने आला अधिकारियों से बात की।
ये है सारे फसाद की जड़
इस सारे फसाद की जड़ कुंज बिहारी की प्रॉपर्टी के हिस्से में रहने वाली रजनी गोयल नाम की महिला द्वारा अपना मकान प्रख्यात नाम के शख्स को बेच देना बताया जाता है। प्रशासनिक अधिकारी ने आरोप लगाया कि प्रख्यात का पूर्वी कचहरी मार्ग पर क्लीनिक है।
अपने क्लीनिक का पीछे की ओर से भी रास्ता निकालने के लिए उसके परिवार ने वहां अवैध निर्माण किया है। इसकी भी शिकायत की जा चुकी है। शिकायत के बाद ही अवैध निर्माण के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया है। वहीं, दूसरी ओर इस मामले में जब डा. रूप से उनका पक्ष जानने के लिए काल किया गया तो उन्होंने काल रिसीव नहीं की।