Sunday, July 20, 2025
- Advertisement -

कार सवारों की गुंडई, सात राउंड फायरिंग से दहशत

  • एनएच-58 स्थित बागपत फ्लाईओवर के समीप की दो बार फायरिंग

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जानी थाना के एनएच-58 बागपत रोड फ्लाई ओवर के समीप कार सवार कुछ दबंग प्रवृत्ति के युवकों ने यहां एक बड़ी कालोनी के सामने गार्डों पर फायरिंग की। इस फायरिंग में कालोनी का गार्ड बाल-बाल बचा। कार सवारों के दुस्साहस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने दो बार फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया।

हालांकि सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मयफोर्स के तत्काल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिस कार में बदमाश सवार थे, उसका नंबर ट्रेस कर लिया गया हैं। पुलिस ने बदमाशों को चिन्हित कर उनकी तलाश में दबिश दी।

फायरिंग की सूचना पर मौके पर पहुंची जानी पुलिस को ग्रीन वुड सिटी कालोनी के गार्ड बीएस तिवारी ने बताया कि रविवार की शाम को करीब सात बजे वो डयूटी पर थे। उसी दौरान कालोनी के भीतर से तेज गति से सफेद रंग की गाड़ी हूटर बाजते हुए तेजी से गेट की ओर आ रही थी। गाड़ी का हूटर बजा रहा था। गाड़ी इतनी ज्यादा स्पीड में थी और लहरे ले रही थी। कार दाएं बाएं जा रही थी।

27 3

गाड़ी को आते देखकर उन्होंने कालोनी के गेट पर लगा बैरियर लगा दिया। बैरियर पर आकर गाड़ी रूक गयी। उसमें उतरे युवकों ने बैरियर डाले जाने पर गाली-गलौज शुरू कर दी और देख लेने की धमकी देते हुए मौके से तेजी से निकल गए। ये घटनाक्रम रविवार की शाम 4 बजे का हैं। सिक्योरिटी सुपरवाइजर बीएस तिवारी ने पुलिस को ये भी बताया कि सोमवार की सुबह करीब साढेÞ दस बजे जब वह ड्यूटी पर मौजूद था,

तो उसी दौरान जो युवक धमकी देकर गए थे, वो तेजी गति से गाड़ी से पहुंचे तथा सरेआम सात राउंड फायरिंग कर दी। कार सवार बदमाशों ने सात फायर किए। दिन दहाडेÞ फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे। फायरिंग करने के बाद ये युवक हाइवे की ओर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में फायरिंग करने वाले बदमाश कैंद को गए हैं।

25 5

सीसीटीवी फुटेज निकलवा लिये गए हैं। इसके बाद ही बदमाशों की तलाश में दबिश दी गई। जिस कार में बदमाश सवार थे, उसे ट्रेस कर लिया गया हैं। बदमाशों की गाड़ी का नंबर भी पता चल गया है। पुलिस गाड़ी ट्रेस कर छानबीन में जुट गई है। फायरिंग करने वाले बदमाशों के खिलाफ जानी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

आरोपियों की तलाश की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में दिन दहाड़े सात राउंड फायरिंग कर लोगों में दहशत पैदा करने वाले बदमाश कौन थे? सिक्योरिटी गार्ड पर गुंडई दिखाने के लिए फायरिंग की। कॉलोनी के लोगों ने फायरिंग करने वालों की गिरफ्तारी कर गुंडा एक्ट लगाने की मांग की हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img