Monday, August 18, 2025
- Advertisement -

यूपीएससी की टॉपर बेटियां बनीं IAS, करेंगी देश सेवा

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: सिविल सेवा परीक्षा यूपीएससी में लगातार दूसरे साल महिलाओं ने अपना वर्चस्व बनाए रखा है। यूपीएससी सीएई 2022 में टॉप 5 में चार महिलाओं ने कब्जा जमाया है। इशिता किशोर, गरिमा लोहिया, उमा हराथी एन और स्मृति मिश्रा ने क्रमश: टॉप 4 रैंक हासिल की है। जबकि पांचवें नंबर पर असम के मयूर हजारिका हैं।

इशिता किशोर दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएट हैं। इशिता किशोर ने यूपीएससी मेन्स में वैकल्पिक विषय के रूप में राजनीति विज्ञान और इंटरनेशनल रिलेशन रखा था।

जबकि गरिमा लोहिया किरोड़ीमल कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएट हैं। गरिमा ने वैकल्पिक विषय के रूप में कॉमर्स एवं अकाउंटेंसी विषय रखा था। वहीं स्मृति मिश्रा डीयू के मिरांडा हाउस कॉलेज से बीएससी किया है।

नंबर-1: इशिता किशोर

यूपी के ग्रेटर नोएडा की रहने वाली इशिता किशोर ने यूपीएससी में नंबर-1 रैंक हासिल किया है। गरिमा ग्रेजुएशन के बाद एक मल्टीनेशनल कंपनी में रिस्क मैनेजर पद पर जॉब कर चुकी हैं। उनके पिता एयरफोर्स में अफसर हैं। इशिता को यह कामयाबी तीसरे प्रयास में मिली है।

नंबर-2: गरिमा लोहिया

गरिमा लोहिया मूल रूप से बिहार के बक्सर जिले की रहने वाली हैं। गरिमा के पिता का साल 2015 में निधन हो गया था। वह एक व्यापारी थे। पिता के निधन के बाद गरिमा की मां ने ही पूरे परिवार और तीन बच्चों को संभाला। गरिमा की एक बड़ी बहन है, जिसकी शादी पिछले साल ही हुई है। गरिमा से छोटा एक भाई है। गरिमा ने 10वीं तक की पढ़ाई बक्सर में ही हुई है। इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए बनारस और फिर दिल्ली चली गईं। गरिमा को साल 2020 में कोविड महामारी के कारण दिल्ली से घर लौटनाा पड़ा था। तब से वह घर से ही यूपीएससी की तैयारी कर रही थी।

नंबर-3: स्मृति मिश्रा

यूपीएससी की चौथी टॉपर स्मृति मिश्रा मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हैं। वह एलएलबी कर रही हैं। उनके पिता राजकुमार मिश्रा बरेली में सीओ सेकेंड हैं। राजकुमार मिश्रा ने मीडिया से बताया कि स्मृति ने 10वीं के बाद ही आईएएस बनना तय कर लिया था। रिजल्ट आते ही उन्होंने कॉल करके कहा, पापा मैं आईएएस बन गई। इसके बाद खुशी की लहर दौड़ गई।

शामली जिले में तैनात एसडीएम प्रतीक्षा सिंह और नायब तहसीलदार हिमांशु का भी IAS में चयन

शामली जिले में तैनात शामली जिले में तैनात एसडीएम प्रतीक्षा सिंह और नायब तहसीलदार हिमांशु का सिविल सर्विस परीक्षा में चयन हुआ है। परीक्षा के रिजल्ट को लेकर दोनों अधिकारी काफी खुश हैं। जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों को सिविल सेवा परीक्षा पास करने पर बधाई दी है।

गाजियाबाद की बेटी महिमा कसाना बनीं आईएएस

गाजियाबाद की बेटी महिमा कसाना के आईएएस बनने से पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। जिले के लोनी के शकलपुरा गांव की बेटी महिमा कसाना ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली है। महिमा कसाना के आईएएस बनने पर परिवार व गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। शकलपुरा गांव की महिमा कसाना पुत्री मास्टर कृष्ण पाल कसाना की बेटी हैं।

बिजनौर की स्मृति भारद्वाज बनीं IAS

बिजनौर जिले की रहने वाली स्मृति भारद्वाज ने यूपीएससी परीक्षा पास कर नाम रोशन किया है। वह मूलत: बिजनौर शहर के साहित्य विहार कॉलोनी की रहने वाली हैं। स्मृति भारद्वाज ने अपने स्मृति भारद्वाज ने 2011 में हाईस्कूल और 2013 में इंटरमीडिएट की परीक्षा सेंट मैरी स्कूल बिजनौर से पास की है। उन्‍होंने इंटर में टॉप किया था। स्मृति भरद्वाज के पिता संजय भारद्वाज यूपी ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद पर तैनात हैं, तो मां सरिता शर्मा हाउसवाइफ हैं। इसके अलावा भाई कुशराग भरद्वाज इंजीनियर हैं। स्मृति भारद्वाज का कहना है कि कुछ समय के लिए मैंने दिल्ली में कोचिंग की थी और तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में 176वीं रैंक हासिल की है।

बता दें कि परीक्षा में शामिल रहे उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

UPSC CSE 2022 टॉपरों की सूची

  1. इशिता किशोर

  2. गरिमा लोहिया

  3. उमा हरति एन

  4. स्मृति मिश्रा

  5. मयूर हजारिका

  6. गहना नव्या जेम्स

  7. वसीम अहमद भट

  8. अनिरूद्ध यादव

  9. कनिका गोयल

  10. राहुल श्रीवास्तव

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Monsoon Hair Care Tips: मानसून में बालों की देखभाल है ज़रूरी? इन टिप्स का रखें ध्यान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Health Tips: मानसून में उमस से बढ़ता बीमारियों का खतरा, जानें कैसे रखें खुद को सुरक्षित

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nakuul Mehta: नकुल मेहता के घर नन्ही परी का आगमन, दूसरी बार पिता बने अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Hartalika Teej 2025: हरितालिका तीज कब मनाई जाएगी? जानें तिथि और शुभ मुहूर्त

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: स्वतंत्रता दिवस पर निकाली 101 फिट लंबी तिरंगा रेली

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित घसौली गांव...
spot_imgspot_img