Sunday, July 20, 2025
- Advertisement -

निरीक्षण में अनुपस्थित मिले वरिष्ठ सहायक, उर्दू अनुवादक

  • डीएम ने किया सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता कार्यालय का निरीक्षण

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कार्यालय सहायक आयुक्त एंव सहायक निबन्धक सहकारिता का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजीका का अवलोकन किया गया। उपस्थिति पंजीका में इजहार अहमद उर्दू अनुवादक एंव गुलाब सिंह वरिष्ठ सहायक अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है।

निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त एंव सहायक निबंधक सहकारिता के सम्बन्ध में पूछने पर मौके पर उपस्थित कनिष्ठ सहायक प्रमोद कौशिक अवगत कराया गया कि अपर मुख्य सचिव सहकारिता उप्र शासन की 25 नवम्बर 2020 को होने वाली वीसी की तैयारी के सम्बन्ध में पीसीएफ कार्यालय शामली में समीक्षा हेतु गये हैं। इसके अतिरिक्त अनुपस्थित कर्मचारियों इजहार अहमद, व गुलाब सिंह की अनुपस्थिति के सम्बन्ध में उनके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया। सहायक आयुक्त व सहायक निबंधक सहकारिता बाद में उपस्थित हुये।

56 9

जिसमें जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों के सम्बन्ध में सहायक आयुक्त एंव सहायक निबंधक सहकारिता को निर्देशित किया गया कि अनुपस्थित कर्मचारियों का तत्काल लिखित स्पष्टीकरण प्राप्त कर सुस्पष्ट टिप्पणी के साथ अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायें। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने कार्यालय में पंखो पर धूल मिटटी, अलमारियों पर टैग काफी पुराने पाये जाने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित को सफाई आदि की समुचित व्यवस्था करने के कठोर निर्देश दिये गए।

किसानों को समय पर करें धान का भुगतान

धान क्रय के लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की जिसमें सहायक आयुक्त एंव सहायक निबंधक सहकारिता द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि सहकारिता विभाग का वर्ष 20-21 के लिये कुल लक्ष्य 170 मीट्रिक टन है जिसके सापेक्ष 451.3 मीट्रिक टन धान क्रय कर लिया गया है। जो लक्ष्य का 265 प्रतिशत है। डीएम ने निर्देशित किया कि क्रय किए धान के सापेक्ष किसानों का समय से भुगतान करना सुनिश्चित करें तथा कार्यालय निर्धारित समयावधि के भीतर पूर्ण रूप से खुला रखा। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत भारत सरकार एंव उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करें।

डीएम ने किया जिला संयुक्त अस्पताल का निरीक्षण

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने संयुक्त जिला चिकित्सालय में बनाए गए कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत 100 बेड वाले एल 01 और एल 02 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने हॉस्पिटल में दवाईयों की उपलब्धता, प्रतिदिन मरीजों को मिलने वाले नाश्ते व खाने की गुणवत्ता, चिकित्सकों की उपस्थिति, साफ-सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएओं को होम आइसोलेट रह रहे व्यक्तियों के द्वारा प्रोटोकॉल का पालन किया जाना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

सीएमओ डा. वीपी ढाका बने बताया कि सभी मरीजों को समय पर नाश्ता, खाना मिल रहा है। हॉस्पिटल में 22 मरीज एट प्रजेंट है। जिसमें सभी मरीज एल02 में है। डॉक्टर टीम निरंतर विजिट में रहती है। सर्दी के दृष्टिगत सभी मरीजों को कंबल एवं पीने के लिए गर्म पानी आदि की व्यवस्था भी की गई हैं। सीएमओ ने बताया कि 129 व्यक्ति होम आइसोलेट है। सभी से प्रोटोकॉल का पालन करा जा रहा है। साथ ही, मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। सीएमओ, डॉक्टर सफल कुमार एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

एमडीए के दो जेई, ब्लाक में एडीओ और पत्रवाहक गैरहाजिर

अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रात:10:00 बजे विकास प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी को कार्यालय में मौके पर हतेश गुप्ता जेई एंव विनय गर्ग जेई अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थिति के सम्बन्ध में कोई अवकाश प्रार्थना-पत्र पाया गया। क्षेत्र में भ्रमण सम्बन्धी कोई पंजीका/साक्ष्य भी उपलब्ध नही कराया गया। उक्त के संबंध में उन्होंने कार्यालय में अनुपस्थिति के दृष्टिगत सचिव प्राधिकरण मुजफ्फरनगर/शामली स्तर से कार्यवाही अपेक्षित की गई है।

निरीक्षण के अगले क्रम में एडीएम ने विकास खण्ड कार्यालय शामली का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय प्रवीन कुमार, खण्ड विकास अधिकारी शामली उपस्थित मिलें। इसके अतिरिक्त ओम प्रकाश एडीओ, रविन्द्र कुमार एडीओ, अरविन्द कुमार, एडीओ तथा अब्दुल जब्बार, पत्र वाहक अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थिति के सम्बन्ध में कोई अवकाश प्रार्थना-पत्र भी कार्यालय में नही पाया गया। और न ही एडीओ के क्षेत्र में उपस्थित रहने/भ्रमण करने सम्बन्धी कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसमें अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के सम्बन्ध में कार्यवाही हेतु मुख्य विकास अधिकारी से अपेक्षा की गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img