Friday, April 25, 2025
- Advertisement -

थप्पड़ की धमकी देने वाली महिला पर भड़कीं उर्फी जावेद

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों व बोल्ड लुक्स के कारण चर्चाओं में बनी रहती हैं। इन लुक्स की वजह से ही उर्फी को ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है। इतना ही नहीं उन्हें इस वजह से धमकियां भी मिल चुकी हैं। लेकिन वह इनसे प्रभावित न होकर आए दिन सबको बड़ी बेबाकी से लताड़ती नजर आती हैं।

urfi3

इसी क्रम में आज अभिनेत्री ने एक बार फिर बेबाक और बिंदास अंदाज से एक महिला को सोशल मीडिया पर मुंहतोड़ जवाब दिया है। उस महिला के वीडियो के साथ-साथ उर्फी जावेद रिएक्शन भी तेजी से वायरल हो रहा है।

15 6

अपने फैशन सेंस से हर रोज फैंस को अचंभित करने वाली उर्फी जावेद का लोगों के निशाने पर अब काफी नॉर्मल होता जा रहा है। लोग उन्हें उनकी पोस्ट पर कभी धर्म तो कभी लड़की होने का हवाला देकर धमकाते और लताड़ते नजर आते हैं।

लेकिन उर्फी कई बार सामने आकर साफ कर चुकी हैं कि उन्हें इन सभी चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह उर्फी को थप्पड़ मारने की धमकी देती नजर आ रही हैं। अब हाल ही में उर्फी जावेद ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें वह उस महिला पर बरसती दिखाई पड़ रही हैं।

16 5

उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उस महिला का यूट्यूब पर साझा किया है, जिसमें वह उनकी घड़ियों से बनी एक ड्रेस दिखाती है। महिला उर्फी के लिए कहती है कि यह लड़की कहीं पर भी मिली तो उसे थप्पड़ मारेगी और सीधा पुलिस स्टेशन जाना पड़ेगा। महिला ने आगे कहा कि उर्फी के खिलाफ मौलानाओं को फतवा जारी करना चाहिए और पुलिस को उसे गिरफ्तार करना चाहिए।

urfi 2

उर्फी इस पर जवाब देते हुए लिखती हैं, ‘इस महिला ने कुछ दिनों पहले मुझे फोन किया था और कहा था कि वो मेरी मदद करना चाहती है। मुझे बस इतना करना था कि उस लेडी को मीडिया के सामने लेके जाना है और बताना है कि उसने मेरी हेल्प की है। मैंने मना कर दिया क्योंकि मुझे इसकी जरूरत नहीं है।’

17 5

इसके बाद भी उर्फी रुकी नहीं उन्होंने कहा, ‘हां यार बहुत गंभीर मसला है ये लेकिन तब मुझे फोन क्यों किया? तब अटेंशन नहीं दिया तो सोचा अब क्या करूं। चलो यार ले लो अटेंशन तुम भी। पॉलिटिशियन बनना चाहती हो।

इन सबके बीच क्या आपको पता है कि अंधेरी में ज्यादातर क्लब ने उन्हें बैन कर रखा है? क्योंकि… लाखों रेप केस पड़े हुए हैं, लाखों घरेलू हिंसा के केस पड़े हैं लेकिन यह जरूरी है कि उर्फी ने क्या पहन रखा है और उसके खिलाफ लोगों को भड़काया जाए। आंटी आप बुलाओ पुलिस पर पार्टी तो यूं हीं चलेगी।’

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: मवाना की वैष्णवी सिंगल ने प्रदेश की टॉप 10 लिस्ट में पाया स्थान

जनवाणी ब्यूरो |मवाना शुगर: मिल में सुपरवाइजर और शाम...
spot_imgspot_img