जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स4’ शो का प्रोमो जारी हो गया है, जिसमें उर्फी जावेद सभी कंटेस्टेंट पर भड़कती नजर आ रही हैं। प्रोमो में दिखाई दे रहा है कि उर्फी शो के सभी कंटेस्टेंट से गुस्से में कहती हैं, जानते हो किससे बात कर रहे हो? प्रोमो को देखकर ऐसा अंदाजा भी लगाया जा रहा है कि शायद उर्फी के पास कोई पावर है। उर्फी को प्रोमो में देखने के बाद फैंस भी एक्साइटेड हो गए हैं।
स्प्लिट्सविला एक्स4′ में शामिल होने पर उर्फी जावेद ने कहा, ‘मैं एमटीवी स्प्लिट्सविला को काफी वर्षों से फॉलो कर रही हूं और इस डेटिंग रियलिटी शो का हिस्सा बनना किसी पागलपन से कम नहीं है। यह शो अपना एक परफेक्ट मैच ढूंढने के लिए है। मैं बहुत रोमांटिक हूं इसलिए इसमें कोई संदेह नहीं है कि मैं शो का हिस्सा बनना चाहती थी।’
‘एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स4’ में इस बार सनी लियोनी के साथ रणविजय सिंह नहीं, बल्कि टीवी के जाने माने अभिनेता अर्जुन बिजलानी नजर आने वाले हैं।
रणविजय सिंह कई साल से शो को होस्ट कर रहे थे, लेकिन इस बार वह किन्हीं कारणों की वजह से इसे नहीं कर पाए हैं। बता दें कि ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स4’ 12 नवंबर से वूट और एमटीवी पर आएगा।