जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: मॉडल और टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद इन दिनों रियलिटी शो ‘स्पिल्ट्सविला 14’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। वह आए दिन इस रियलिटी शो में अपनी एक्टिविटीज को लेकर चर्चा में आ जाती हैं। इसी बीच उर्फी जावेद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीरे शेयर की है। जिसमें वह ‘स्पिल्ट्सविला 14’ के दोनों होस्ट सनी लियोनी और अर्जुन बिजलानी के साथ नजर आ रही हैं। हमेशा की तरह उर्फी जावेद की ड्रेस ने एक बार फिर लोगों का ध्यान खींचा है। उनकी ड्रेस पर लोग कमेंट कर रहे हैं।
उर्फी जावेद ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी और टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी के साथ नजर आ रही हैं। उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपनी यूनिक ड्रेस से लोगों को आकर्षित किया है। दरअसल, उन्होंने बिकिनी के ऊपर जालीदार गाउन जैसी ड्रेस पहनी हुई थी। उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर उनके फैंस का तो संडे बन गया है। वहीं, तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है।
उर्फी जावेद की तस्वीरों पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘मेरे रूम में बहुत मच्छर हैं, मुझे अपनी ड्रेस दे दो प्लीज।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘सनी लियोनी भारत का कल्चर अपना रही है और उर्फी जावेद…।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘मच्छरदानी पहन ली।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘अब उर्फी जावेद को मच्छरदानी की जरूरत नहीं पड़ेगी।