जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर ने उनके फैंस को गहरा झटका दिया। ऋषभ पंत को लेकर शुक्रवार सुबह खबर आई कि उनकी कार एक्सीडेंट हो गया और कार की तस्वीरें देखकर लोगों का कलेजा मुंह को आ गया। दरअसल, उनकी कार डिवाइडर से टकराई और इसके बाद कार में आग लग गई। ऋषभ पंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनके तमाम चाहने वाले उनकी जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। ऋषभ पंत की एक्सीडेंट की खबरों के बीच एक्ट्रेस उर्वशी रौतला ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर लोगों का ध्यान खींच है। गौरतलब है कि ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के कथित अफेयर की चर्चाएं काफी रही हैं।
उर्वशी रोतेला ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘प्रार्थना कर रही हूं।’ उर्वशी रौतेला के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया। पोस्ट पर अधिकतर कमेंट ऋषभ पंत को लेकर थे। एक यूजर ने लिखा है, ‘ऋषभ भाई को देखने आ जाओ, फोटो बाद में डाल लेना।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘ये होता है सच्चा प्यार।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया है। ये मोहतरमा सोलह श्रंगार कर रही हैं।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘कृपया भाभी भईया से एक बार मिल लो।’ बताते चलें कि उर्वशी रौतेला ने अपने पोस्ट में ऋषभ पंत का नाम नहीं लिखा है।
गौरतलब है कि उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के अफेयर की खबरें खूब सुर्खियों में रही थीं। हालांकि, बाद में दोनों के बीच अनबन की खबरें आईं और दोनों के बीच जमकर सोशल मीडिया वॉर हुआ। उर्वशी रौतेला के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2013 में फिल्म ‘सिंह साब द ग्रेट’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उर्वशी रौतेला ने बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में काम किया है।