जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने से जुड़े फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। वहीं, उनकी पोस्ट को यूजर्स भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत जोड़कर कमेंट करते रहते हैं।
दरअसल, उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के अफेयर की खबरें खूब सुर्खियों में रही थीं। हालांकि, बाद में दोनों के बीच अनबन की खबरें आईं और दोनों के बीच जमकर सोशल मीडिया वॉर हुआ। फिलहाल, उर्वशी रौतेला ने एक पोस्ट शेयर किया है। जिस पर फिर से लोग ऋषभ पंत का नाम लेकर कमेंट कर रहे हैं।
उर्वशी रौतेला ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह हाथ जोड़कर और आंख बंद करके खड़ी हैं। उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा है, ‘क्या भगवान से कुछ मांगना चाहिए? क्या मांगे?’ उर्वशी रौतेला की इस पोस्ट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं, तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने ऋषभ पंत का नाम लेकर उर्वशी रौतेला के मजे लेना शुरू कर दिया।
उर्वशी रौतेला की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है, ‘हम समझ गए आप ऋषभ पंत का फार्म वापस आ जाए, ऐसी मनोकामना कर रही हैं।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘ऋषभ पंत का हाथ मांग लीजिए।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘ऋषभ पंत से बेहतर कुछ भी नहीं तो वही मांगो फिलहाल।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘ऋषभ पंत को मांग ले।’ इस तरह से तमाम यूजर्स ने उर्वशी रौतेला की पोस्ट पर कमेंट किए हैं।