जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: एलन मस्क के मालिक बनने के बाद ट्विटर में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। काफी दिनों से खबर थी कि ब्लू टिक के लिए यूजर्स से हर महीने शुल्क लिए जाएंगे जिसे अब नए मालिक एलन मस्क ने भी कंफर्म कर दिया है।
एलन मस्क ने कहा है कि ब्लू टिक यूजर को हर महीने 8 डॉलर यानी करीब 660 रुपये देने होंगे और उन्हें ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा, हालांकि सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को लंबे वीडियो शेयर करने, ट्वीट को एडिट करने जैसे कई एक्सक्लूसिव फीचर्स भी मिलेंगे। एलन मस्क के इस एलान के बाद ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई है।
Elon Musk to blue tick users pic.twitter.com/QgrTIDIInS
— Saahil Sharma (@faahil) November 2, 2022
फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बना ब्लू टिक के पेड होने पर कटाक्षभरा ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि अगर कोई दिल्ली में अगला चुनाव जीतना चाहता है, तो उसे दिल्ली वालों को मुफ्त में #ब्लू टिक देने का वादा करना चाहिए। वह 100% अंतर से जीत सकते हैं।
If anyone wants to win next elections in Delhi, he should promise free #BlueTick to Delhiites. He may win with 100% margin.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) November 1, 2022
कई यूजर्स ने एलन मस्क को यह भी सुझाव दिया है कि इसमें भी आरक्षण होना चाहिए।
Dear @elonmusk
Twitter in India is like :20 $ – General/EWS
10 $ – OBC
0 $ – SC
0 $ – ST#Verified #blueTick— अक्स (@VickyAarya007) November 2, 2022