Friday, April 4, 2025
- Advertisement -

हर रोज हो रहा करीब तीन हजार लोगों का कोविड से बचाव को टीकाकरण : डा.पूजा

  • कोरोना के खतरे को देखते हुए टीकाकरण पर जोर , पहली खेप में सहारनपुर को मिलीं 29 हजार डोज

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए एक बार फिर सरकार सतर्क हो गई है। लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण से छूटे हुए लोगों को टीके लगाने के लिये अभियान चलाया जा रहा है। एक रोज पहले शासन के निर्देश पर शहरी व सभी ब्लाक क्षेत्रों में टीकाकरण शिविर लगाया गया। यह शिविर देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान करीब पांच हजार लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगाई गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संजीव मांगलिक और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी पूजा शर्मा ने टीकाकरण का जायजा लिया।

कोरोना संक्रमण फिर न फैले, लिहाजा टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। इस बाबत शासन स्तर से दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कई टीम बनाई हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. पूजा  शर्मा ने बताया – जिला अस्पताल परिसर के अलावा जनपद की सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया – हर रोज औसतन तीन हजार लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया – गत दिवस (रविवार को) पांच हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना से वचाव को टीके लगवाए हैं। हर रोज तीन हजार लोगों का टीकाकरण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कोरोना टीकाकरण को लेकर अभी भी तमाम लोगों में भ्रांतियां हैं। कुछ ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण की रफ्तार धीमी है, लेकिन निराशाजनक नहीं है। लोगों को आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के जरिये जागरूक किया जा रहा है।

मिलीं हैं 29 हजार डोज

फिलहाल टीकाकरण अभियान के रूप में किया जा रहा है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. पूजा शर्मा ने बताया – फिलहाल, 29 हजार डोज स्वास्थ्य विभाग को मिल चुकी हैं। इनके खत्म होते ही दूसरी खेप मिल जाएगी। सभी वैक्सीन को उचित तापमान और देखरेख में रखा गया है। उधर, सीएमओ डॉ. संजीव मांगलिक ने लोगों से अपील की है कि जिस किसी  ने भी टीकाकरण नहीं कराया है, वह अवश्य करा ले।

कई देशों में है कोरोना संक्रमण

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया – चीन समेत कई देशों में कोरोना संक्रमण है। देश के विभिन्न राज्यों में भी कोविड के मामले हैं। जनपद में फिलहाल, संक्रमण नहीं है। लेकिन, खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए सभी को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना चाहिए। जो सावधानियां पहले से बरत रहे थे, उन्हें जारी रखें। कोविड गाइड लाइन के अनुरूप व्यवहार करना जरूरी है। टीकाकरण ने संक्रमण का प्रभाव कम कर दिया है, लेकिन, सावधनी हर हाल में अभी बरतनी होगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Chaitra Navratri Ashtami 2025: किस दिन रखा जाएगा अष्टमी का व्रत? जानें कन्या पूजन मुहूर्त

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: पुलिस सोती रही चोरों ने खंगाली एजेंसी, गैस एजेंसी की तिजोरी से 7 लाख उड़ाए

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: टीपी नगर थाना क्षेत्र में चोरों...
spot_imgspot_img