नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। हाल ही में, अभिनेता वरुण धवन अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए से अपनी चोट की जानकारी साझा की और बताया कि उन्हें उंगली में चोट आई है। साथ ही उन्होंने दर्शकों से अपनी चोट को लेकर सवाल भी किया है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर अभिनेता को चोट कहा लगी है।
शूटिंग के दौरान अभिनेता को लगी चोट
बता दें कि, वरुण धवन को शूटिंग के दौरान चोट लग गई है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर दी है। अभिनेता ने बुधवार को स्टोरी के जरिए बताया कि उन्हें उंगली में चोट लग गई है। साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों से सवाल किया कि आपकी उंगली को ठीक होने में कितना समय लगता है। इसके अलावा वरुण ने लिखा कि हैशटैग काम के दौरान की चोट। इस तस्वीर में उनकी उंगली में सूजन दिखाई दे रही है।
कई फिल्मों की लगी लाइन
वरुण धवन के पास इस समय कई फिल्में हैं, जो लाइन में लगी हुईं हैं। हाल ही में अभिनेता ने जान्हवी कपूर के साथ ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग पूरी की। अब वे ‘बॉर्डर 2’ पर फोकस करने से पहले ‘है जवानी तो इश्क होना है’ की शूटिंग में जुट गए हैं।
पहला शेड्यूल किया पूरा
अभी कुछ दिनों पहले ही वरुण धवन ने है जवानी तो इश्क होना है की देहरादून की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म का निर्देशन वरुण के पिता डेविड धवन कर रहे हैं और इसमें पूजा हेगड़े और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में हैं। अभिनेता आखिरी बार ‘बेबी जॉन’ फिल्म में नजर आए थे।