नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज शनिवार को सिनेमा इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, मराठी फिल्म जगत के दिग्गज एक्टर विजय कदम का निधन हो गया है। दरअसल, एक्टर ने मात्र 67 की उम्र में आखिरी सांस ली। वहीं, उनके फैंस को इस खबर को सुन के झटका लगा हैं। साथ ही पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, विजय कदम लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे, लेकिन 10 अगस्त को वो कैंसर की जंग हार गए। एक्टर की मौत से फिल्म जगत को बड़ा नुकसान हुआ है, क्योंकि 80-90 के दशक में उन्होंने कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया। कॉमेडी के तो वो सरताज थे, लेकिन वो कई सीरियस रोल भी नजर आए थे।
टीवी सीरियल में भी किया काम
मराठी सिनेमा के मशहूर एक्टर विजय कदम ने न सिर्फ फिल्म बल्कि टीवी सीरियल में भी काम किया था। थियेटर की दुनिया में भी विजय कदम काफी पॉपुलर थे, मगर अब वो दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। वहीं, विजय कदम का अंतिम संस्कार 10 अगस्त को अंधेरी के श्मशान घाट में किया जाएगा।
दोबारा वापस आया कैंसर
विजय कदम ने एक बार कैंसर पर काबू पा लिया था, मगर उन्हें दोबारा कैंसर हो गया था। उनका मुंबई के अंधेरी के एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। विजय अपने पीछे अपनी बीवी और बेटे को अकेला छोड़ गए हैं और परिवार उनकी मौत से सदमे में है। परिवार के साथ-साथ मराठी फिल्म इंडस्ट्री को भी उनकी मौत से बड़ा झटका लगा है।
इन फिल्मों में दिखाया अपना जलवा
चश्मे बहाद्दर, पुलिस लाइन और हलाद रुस्ली कुंकू हसला जैसी फिल्मों के अलावा एक्चा माझी पुरी कारा और खुरची सम्राट जैसी टेलीविजन शोज में भी विजय कदम ने काम किया था। स्क्रीन और स्टेज दोनों में ही विजय कदम ने कई साल तक योगदान दिया और ऐसे में उनकी अचानक मौत से हर कोई दुखी है।